Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव में राजस्थान की जो सीट सबसे ज्यादा चर्चा में रही वो है बाड़मेर. यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने वाले रविंद्र सिंह भाटी ने खूब खुर्खियां बटोरीं. हालांकि इस सीट पर कांग्रेस नेता उम्मेदाराम बेनीवाल ने जीत का परचम लहराया है और बीजेपी के कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर रहे. 

वहीं अब बाड़मेर लोकसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे रविंद्र सिंह भाटी का बयान सामने आया है. 'राजस्थान तक' से बातचीत के दौरान रविंद्र भाटी ने कहा,"मैं हारा नहीं हूं, मैंने काफी लोगों का दिल जीता है. उन्होंने कहा कि 26 साल की उम्र में बिना किसी पार्टी के जनता का इतना विश्वास मुझे मिला है."

रविंद्र सिंह भाटी ने आगे कहा, "मैं बाड़मेर जैसलमेर की जनता को ये विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं यहां के लोगों के लिए खड़ा नजर आऊंगा." 

'मेरी ही मेहनत में कमी रही'चुनाव में मिली हार पर रविंद्र भाटी ने कहा, "मुझे यहां से सभी कौम के लोगों का प्यार मिला है, हो सकता है मेरी ही मेहनत में कोई कमी रह गई होगी, जिसकी वजह से मैं यहां से जीत नहीं पाया."

किसे मिले कितने वोट?बता दें कि बाड़मेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल ने एक लाख 18 हजार 176 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 7,04,676 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर रहे रविंद्र सिंह भाटी को कुल 5,86,500 वोट मिले हैं. वहीं तीसरे स्थान पर रहे बीजेपी के सांसद कैलाश चौधरी को बाड़मेर लोकसभा सीट पर कुल 2,86,733 वोट मिले हैं.

गौरतलब है कि राजस्थान में इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 14 तो कांग्रेस को आठ सीटों पर जीत मिली है. वहीं इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़े आरएलपी के हनुमान बेनीवाल, सीपीएम के अमराराम और बीएपी के राजकुमार रोत भी चुनाव जीते हैं. 

ये भी पढ़ें

Rajasthan Lok Sabha Election Result: नतीजों पर वसुंधरा राजे की पहली प्रतिक्रिया, 'NDA की इस जीत के लिए मैं...'