Karni Sena President News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज दिन दहाड़े श्री राजपूत राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की घर में घुसकर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड की वारदात के बाद पूरे प्रदेशभर में राजपूत समाज व करणी सेना आक्रोशित है. जोधपुर राजपूत मारवाड़ महासभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा कि जब-जब बीजेपी की सरकार आती है. हमारे राजपूत समाज के दिग्गज युवाओं की हत्या होती है. बड़े दुख की बात है. यह संयोग है? या योग है?
राजपूत मारवाड़ महासभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने कहा कि श्री राजपूत राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या कर दी गई. यह दुखद घटना है. हमारे राजपूत समाज के लिए इस घटना को लेकर प्रदेश सहित देशभर के राजपूत समाज व अन्य समाज में आक्रोश है.
'सुखदेव सिंह गोगामेडी समाज के लिए काम करते थे'हनुमान सिंह खांगठाने कहा कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ता है कि यह संयोग है? या योग है? जब-जब राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है. राजपूत समाज के दबंग नेता की हत्या होती है जैसे 2003 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई थी. उस दौरान राजपूत समाज के वीरेंद्र सिंह नगला की असामाजिक तत्वों व बदमाशों ने हत्या कर दी थी. 2013 में बीजेपी की सरकार आई उसी दौरान आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर हो गया. अब सरकार आते ही श्री राजपूत राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े उनके घर में घुसकर गोलीमार कर हत्या कर दी गई.
उन्होंने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेडी समाज के लिए काम करते थे. गायों के लिए और आमजन के हित के लिए बोलने वाले नेता थे. जिस तरह से उनकी उनके घर मे निर्मम हत्या की गई है पता नहीं इसके पीछे कौन है? षड्यंत्र है? कौन हत्याकांड के पीछे हैं?
'प्रशासन की ओर से उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी गई'राजपूत मारवाड़ महासभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा बोले कि हमारी जानकारी में आया है कि जब करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने सुरक्षा मांगी थी तो प्रशासन की ओर से उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी गई. इसमें पुलिस प्रशासन का भी पूरा दोष है. इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. इसके पीछे क्या षड्यंत्र है. कौन षड्यंत्रकारी है. जो भी दोषी है. उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. जल्द से जल्द पुलिस अगर कार्रवाई नहीं करती है तो राजपूत समाज और अन्य समाजों को साथ लेकर समाज के लोग उग्र आंदोलन करेंगे. जिसकी जवाबदारी प्रशासन व सरकार की होगी.
'पूरे समाज व करणी सेना में आक्रोश है'श्री राजपूत राष्ट्रीय करणी सेना के सचिव मानसिंह मेड़तिया ने बताया कि इस तरह से दिनदहाड़े घर में घुस के बदमाशों ने हमारे नेता की हत्या की है. इतना समय होने के बाद भी पुलिस के हाथ हथियारों तक नहीं पहुंचे हैं. इसको लेकर पूरे समाज व करणी सेना में आक्रोश है. जल्द से जल्द हथियारों को पकड़र इस हत्याकांड का खुलासा किया जाना चाहिए. नहीं तो करणी सेना अन्य लोगों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक, नेता प्रतिपक्ष पर फैसला आलाकमान पर छोड़ा गया