Rajasthan News: राजस्थान के जालौर जिले के भीनमाल थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. रेप का आरोप उसके चाचा पर है. पुलिस ने पूछताछ के बाद चाचा को गिरफ्तार कर लिया.

एफआईआर के मुताबिक, आरोपी घर के बाहर खेल रही 6 वर्षीय मासूम बच्ची को बहला फुसलाकर सुनसान जगह ले गया और उसके साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया. 

जानकारी के अनुसार, आरोपी मैसराम 6 वर्षीय मासूम बच्ची को बेर खिलाने के बहाने सुनसान जगह खेत में ले गया था. घटना के बाद जब बच्ची रोती हुई घर पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में बताया तो इसके बाद परिजन उसे अस्पताल के लिए ले गए. साथ ही परिजन ने भीनमाल थाने पहुंचकर, आरोपी मैसराम मेघवाल के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया. 

पुलिस ने क्या कहा?

घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ''आरोपी 6 वर्षीय मासूम बच्ची को बहला फुसलाकर सुनसान जगह ले गया. डरा धमकाकर आरोपी ने मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की. जिसकी भीनमाल थाने में पीड़ित बच्ची के परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई. रिपोर्ट के आधार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.''

राजस्थान के चर्चित IPS किशन सहाय का बयान, स्कूल में बच्चों से कहा- 'नहीं होते ईश्वर-अल्लाह या गॉड'

पुलिस ने की मामले की जांच शुरूएसपी ज्ञान चंद्र यादव के निर्देशन में थाना अधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में मासूम बच्ची का मेडिकल करवाकर आगे की जांच शुरू की.

जालौर से हीरालाल भाटी की रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: शादी से मना करने पर लड़के वालों के काटे मूंछ- बाल, महापंचायत ने लड़की पक्ष पर ठोका 11 लाख का जुर्माना