Ram Lalla Pran Pratishtha: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान सा श्री रामलला के भव्य मंदिर के दर्शन कर सीधे जोधपुर पहुंचे श्रीश्री रविशंकर महाराज का जोधपुर में समर्थको ने जोरदार स्वागत किया. आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से एक महा सत्संग का आयोजन भी किया गया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में भक्त और समर्थक मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत में मारवाड़ का पारंपरिक घूमर नृत्य कर महिलाओं ने श्री श्री रविशंकर महाराज का स्वागत किया. श्री श्री रविशंकर महाराज ने पंडाल में मौजूद सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया.


श्री श्री रविशंकर ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम लाल का मंदिर बहुत सुंदर था. अद्भुत और अलौकिक भगवान श्री राम लाल के हमें दर्शन हुए. उन्होंने कहा कि देश की जनता के लिए भावना के लिए देश की प्रतिष्ठा के लिए यह महत्वपूर्ण था. उन्होंने आगे कहा कि अब लगता है कि आगे राम राज्य स्थापित हो जाएगा. उन्होंने कहा कि और देश में कहीं हिंसा न हो,
देश में किसी भी तरह का कोई विवाद न हो, हम सब की ऐसी कामना है.


प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्री श्री रविशंकर ने दी प्रतिक्रिया


श्री श्री रविशंकर देश की जनता के लिए संदेश दिया कि भगवान श्री राम को अपने हृदय में संजोए. भगवान श्री राम के जो आदर्श हैं, उनका पालन करें. हर एक व्यक्ति के लिए यह मेरा संदेश है. निर्मल गहलोत चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से बनवाई गई स्थाई ब्लड डोनेशन सेंटर (रक्त शाला) का निर्माण किया था. बुधवार (24 जनवरी) को श्री श्री रविशंकर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पाली सांसद पीपी चौधरी कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत जोधपुर विधायक अतुल भंसाली, देवेंद्र जोशी के रामप्रसाद महाराज के साथ लोकार्पण किया गया.


क्या बोले श्री श्री रविशंकर ने? 


बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. जिसको लेकर देशभर में जश्न मनाया गया. इस मौके पर बहुत से श्रद्धालु देशभर से अयोध्या पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने रामलला की दर्शन किए. ऐसे में श्रीश्री रविशंकर महाराज भी रामलला के भव्य मंदिर का दर्शन करने पहुंचे थे. वह दर्शन करने के बाद जब जोधपुर पहुंचे तो उनके चाहने वालों ने उनका जोरदार स्वागत किया. राम मंदिर के दर्शन करने के बाद श्रीश्री रविशंकर महाराज ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद उन्होंने कहा कि राम मंदिर बहुत सुंदर है. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: उदयपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के क्या है चुनौती? समझें राजनीतिक स्थिती