Ram Mandir Opening: कोई जोखिम न हो तो आज ही कर दें सिजेरियन डिलीवरी... रामलला प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन बच्चों को जन्म देना चाहती हैं महिलाएं
Ramlala Pran Pratishtha: जोधपुर के एक अस्पताल की डॉक्टर ने बताया कि 22 जनवरी के दिन कई कपल अपने बच्चों की डिलीवरी प्लान करने की इच्छा जता रहे हैं. आज एक दर्जन से ज्यादा डिलीवरी प्लान की जा चुकी है.

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या (Ayodhya) धाम में आज (22 जनवरी) भव्य मंदिर रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. आज दोपहर रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे. इस शुभ घड़ी का इंतजार देशभर में किया जा रहा है. रामलला के आने की खुशी के चलते देशभर में कई कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं. इसी के साथ ही इस शुभ अवसर को यादगार बनाने के लिए लोग अपने बच्चों का जन्म भी इसी दिन प्लान कर रहे हैं. राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) शहर के अस्पतालों में 60 से अधिक ऐसे कपल हैं, जिन्होंने अपने बच्चों की डिलीवरी के लिए 22 जनवरी का दिन चुना है.
वह महिलाएं जिनकी डिलीवरी का संभावित समय 20 जनवरी से 5 फरवरी तक है, उन्होंने इच्छा जताई है कि अगर कोई जोखिम न हो तो रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन ही सिजेरियन डिलीवरी की जाए. जोधपुर के प्राइवेट गोयल अस्पताल की डॉक्टर निशा गोयल ने बताया कि कई दिनों से कुछ विवाहित जोड़े फोन पर और व्यक्तिगत तौर पर मिलकर 22 जनवरी के दिन अपने बच्चों की डिलीवरी प्लान करने की इच्छा जता रहे हैं. हमारे अस्पताल में इस दिन एक दर्जन से अधिक डिलीवरी प्लान की जा चुकी हैं.
लोग मानते हैं कि आज का दिन बहुत शुभ है
उन्होंने बताया कि जो गर्भवती महिला शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हैं. साथ ही मेडिकल जांच करवाने के बाद ही उनकी डिलीवरी आज होगी. बता दें गर्भवती महिलाएं और उनके परिवार के लोग मानते हैं कि यह दिन बहुत शुभ है और हमारे जीवन में खुशियां आ रही हैं. हम इसी दिन अपनी डिलीवरी कराएंगे, भले हमारे घर में राम आएं या सीता मैया. उनका कहना है कि इस दिन हमारे बच्चे का जन्म होगा तो वह पॉजिटिव रहेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























