Rajasthan News: गुजरात के गांधी नगर में प्रारम्भ हुई तीन दिवसीय वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 में राजस्थान का प्रतिनिधित्व प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने की. इस मौके पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और हीरालाल नागर ने टाटा पावर, अडाणी, टोरेंट सहित ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनियो के प्रमुखों के साथ उनके शीर्ष प्रबंधन से मुलाकात कर राजस्थान में निहित व्यापक संभावनाओं को लेकर चर्चा की. 

राजस्थान में विद्युत तंत्र को बेहतर करने और नए आयाम स्थापित करने का पुरजोर प्रयास किया गया. राजस्थान के दोनों मंत्रियों ने कहा कि "राजस्थान की भौगोलिक परिस्थितियां प्रमुख रूप से नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के लिए अनुकूल है. राजस्थान सौर और पवन ऊर्जा के क्षेत्र में देश का प्रमुख हब बनकर सकता है. उन्होंने थर्मल, सोलर, पवन और हाइड्रो ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में इन निवेशकों को राजस्थान आने के लिए आमंत्रित किया और आश्वासन दिया कि राजस्थान सरकार इस दिशा में हर संभव सहायता करेगी.

कई प्रमुख कम्पनियों के प्रतिनिधियों से की चर्चा उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने इस दौरान अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, टाटा केमिकल्स के एमडी एन मुकुंदन, टाटा पावर के एमडी आशीष खन्ना, टोरेंट पावर के एमडी जिनल मेहता, रसना ग्रुप के चेयरमैन पिरूज खंबाटा सहित अन्य उद्यमियों से प्रदेश के औद्योगिक विकास और एनर्जी सेक्टर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में गहन सार्थक चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार (10 जनवरी) को भारत की इस सबसे बड़ी बिजनेस समिट का उद्घाटन किया है.

पहले दिन में पीएम मोदी ने किया संबोधितबता दें, बुधवार (10 जनवरी) को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का शुभांरभ हुआ. ये समिट शुक्रवार (12 जनवरी) तक चलेगी. इस कार्यक्रम देश और विदेश के कई दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं. समारोह के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में इसमें शामिल होने वाले राष्ट्रध्यक्षों का स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने निवेशकों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया और कहा कि निवेशकों के लिए देश के कोने-कोने में उनके लिए अवसर हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनकर रहेगी यह मोदी की गारंटी है. 

ये भी पढ़ें:

Rajasthan: जेल में आसाराम की एक बार फिर बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द के बाद जोधपुर AIIMS में भर्ती