Rajya Sabha Election 2022: राजस्थान (Rajasthan) से राज्यसभा की चार सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार को है. इस दौरान कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) के सभी प्रत्याशी पर्चे दाखिल करेंगे. वहीं, हरियाणा (Hariyana) से निर्दलीय राज्यसभा सदस्य सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) भी मंगलवार सुबह विधानसभा भवन पहुंचे. अटकलें हैं कि वह भाजपा द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री ने सुभाष चंद्रा से की मुलाकात 

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विधानसभा लॉबी में चंद्रा से मुलाकात की. भाजपा के अन्य नेता भी विधानसभा भवन पहुंच रहे हैं. चंद्रा का कार्यकाल एक अगस्त 2022 को पूरा होने जा रहा है.राजस्थान की यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे जी ने ही राज्यसभा के लिए घनश्याम तिवाड़ी जी का नाम केंद्र को प्रस्तावित किया था और घनश्याम तिवाड़ी जी को खुले मन से साथ लिया है.

राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सिंह सुरजेवाला को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को मैदान में उतारने का फैसला किया है. ये सभी प्रत्याशी मंगलवार नामांकन दाखिल करेंगे.

कभी कांग्रेस में थे तिवाड़ी 

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से अदावत के चलते घनश्याम तिवाड़ी ने 2018 में बीजेपी का दामन छोड़कर अपनी खुद की भारत वाहिनी पार्टी बनाई थी. हालांकि, विधानसभा चुनाव में पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई और खुद तिवाड़ी को सांगानेर से हार का मुंह देखना पड़ा था. इसके बाद तिवाड़ी ने कांग्रेस ज्वाइन की थी, लेकिन वो आरएसएस की विचारधारा के चलते ज्यादा दिन टिक नहीं पाए. इसके बाद 12 दिसंबर 2020 को घनश्याम तिवाड़ी की घर वापसी हुई. अब पार्टी ने उन्हें राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है.

यह भी पढ़े-

Rajasthan News: सोमवती अमावस्या पर चूरू में महिलाओं ने की पूजा-अर्चना, खुशहाली की कामना की

Rajasthan: राजस्थान में आज तीन घंटे तक नहीं मिलेगा पंट्रोल और डीजल, जानिए टाइमिंग और वजह