Jaipur News: राजस्थान में अब एक और सैनिक स्कूल खुलेगा. जयपुर में सैनिक स्कूल खोले जाने के लिए पिछले कुछ वर्षों से प्रयास चल रहा था. जयपुर के बीजोपी सांसद राम चरण बोहरा का कहना है कि यह प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है. सरकार ने हमारी मांग ली है. इसी सत्र में यह स्कूल काम करने लगेगा. जयपुर से बाहर जाकर सैनिक स्कूल (military school in jaipur) में पढ़ने वालों के लिए राहत है. बोहरा ने कहा कि हमारा प्रयास जारी था और कल देर रात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हरी झंडी दे दी है. सैनिक स्कूल जयपुर में खुलने से कई जिलों के छात्रों को लाभ मिलेगा. 


पिछले साल शुरू ही थी पहल 


राजधानी जयपुर के श्री भवानी निकेतन एजूकेशन एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट में सैनिक स्कूल खोलने की मंशा पिछले साल 2022 में ही सांसद ने जताई थी. यह संस्थान वर्ष 1942 से शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ समाज एवं संस्कृति क्षेत्र में भी काम कर रहा है. बोहरा ने उस समय भी कहा था कि संस्थान ने जयपुर में नए सैनिक स्कूल के लिए आवेदन किया है. जयपुर में इसकी स्वीकृति मिलती है तो युवा पीढ़ी में देशहित की भावना और ज्यादा जागृत हो सकेगी. उसके बाद अब इसी संस्थान में स्कूल खोलने की अनुमति मिल गई है.


प्रदेश में चौथा सैनिक स्कूल 


कल देर रात रक्षा मंत्रालय ने आदेश जारी कर जयपुर के भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान में सैनिक स्कूल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह जयपुर का पहला और राजस्थान का चौथा सैनिक स्कूल होगा. सांसद बोहरा का कहना है कि जयपुर वासियों के लिए बड़े हर्ष का विषय हैं, जयपुर में सैनिक स्कूल बनने जा रहा है. सैनिक स्कूल का सबसे बड़ा फायदा उन विद्यार्थियों को मिलेगा जो देश की सेना में भर्ती होना चाहते हैं और मातृभूमि की सेवा करना चाहते हैं. उन्हें सैनिक स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने के लिए झुंझुनू या चित्तौड़गढ़ नहीं जाना पड़ेगा. सैनिक स्कूल छात्रों को अपनी कड़ी मेहनत से भारत माता की सेवा के लिए तैयार करेगा. 


यह बताया उद्देश्य 


सांसद ने कहा कि इस स्कूल से भारत माता की सेवा करने वाले छात्र निकलेंगे. यह स्कूल छात्रों को सुरक्षा, देशभक्ति और शौर्य के बारे में सीखने में सहायता करेगा. सैनिक स्कूल बनने से जयपुर के साथ साथ अन्य राज्यों के विद्यार्थियों को भी लाभ होगा. सांसद बोहरा ने संसद के पटल पर भी जयपुर में सैनिक स्कूल बनवाने की मांग रखी थी. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections: नदबई विधानसभा में बीजेपी नेता के कार्यक्रम में जमकर चले लात-घुसे, तोड़ी गईं कुर्सियां, क्या है पूरा मामला?