Rajasthna Assembly Election 2023: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुड्डा अपने बयानों को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. इस बार राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने झुंझुनूं में एक कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के साथ ही गहलोत के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का जमकर विरोध के साथ जनता में आक्रोश भी नजर आ रहा है.
दरअसल, सोमवार की रात में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बयान का वीडियो वायरल हुआ. दूसरे दिन मंगलवार की सुबह तक उनके खिलाफ प्रतिक्रियाओं का दौर तेज हो गया. जानकारी के अनुसार एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मंत्री राजेंद्र सिंह ने सीता माता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. आइए जानते हैं गुढ़ा ने वीडियो में क्या बोला है.
'मेरे पीछे भाग रहे गहलोत-पायलट'राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, "सीता माता बहुत सुंदर थीं तो साबित करो सीता माता सुंदर थीं. कोई बोल रहे हैं राजा जनक की पुत्री थीं तो सुंदर थीं. सीता माता की सुंदरता को लेकर हर कोई अलग-अलग तर्क दे रहा है. भगवान श्रीराम और रावण दोनो अद्भुत इंसान थे. वो दोनों सीता माता के पीछे पागल हो गए थे. सीता माता निश्चित रूप से सुंदर थीं. जिसकी कोई कल्पना तक नहीं कर सकता है." विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा यहां पर भी नहीं रुके. उन्होंने खुद की तुलना सीता माता से करते हुए कहा कि मेरे गुणों की वजह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट जैसे नेता मेरे पीछे भाग रहे हैं.
मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का वीडियो विधानसभा क्षेत्र में गुढ़ा गोढ़जी सीएचसी में डिजिटल एक्स-रे मशीन के शुभारंभ समारोह का बताया जा रहा है. जहां गुढ़ा का संबोधन चल रहा था. उसी दौरान उन्होंने सीता माता की सुंदरता को लेकर कहा कि उनकी सुंदरता की कोई कल्पना नहीं कर सकता है. उनके आकर्षण के कारण ही श्री राम और रावण जैसे अद्भुत इंसान पागल हो गए थे.
विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, "बीजेपी वाले वोट मांगते हैं. हिंदू मुसलमान के नाम पर, मंदिर मस्जिद के नाम पर, हिंदुस्तान-पाकिस्तान के नाम पर, मोदी-योगी के नाम पर, आरएसएस की आईडियोलॉजी के नाम पर दुनिया भर की चीजें उनके पास हैं, लेकिन राजेंद्र गुढ़ा को कर्मों और उसके चेहरे पर वोट मिलते हैं."
'ये जानबूझकर दिया गया बयान'वहीं मंत्री गुढ़ा के इस बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है. इस मामले को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बयान पर कहा, "हिंदुओं की हंसी उड़ाने और अपने वोट बैंक की राजनीति चमकाने के लिए कितना नीचे गिरेंगे ये कांग्रेसी? भारत की आस्था प्रभु श्रीराम को पागल बताते हुए राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को स्वयं के अस्तित्व पर शर्म नहीं आई? यह जानबूझकर दिया गया बयान है. ऐसे ही बयानों की वजह से आज कांग्रेस की स्थिति "शूर्पणखा" जैसी है. रावण की बहन के साथ क्या हुआ था! गहलोत जी के खास मंत्री को ये पता तो होगा."
कार्रवाई करें सीएम गहलोतशेखावत के अलावा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, "श्री राम मंदिर निर्माण मामले में भगवान श्री राम के इतिहास की काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस भले ही उनके अस्तित्व को स्वीकार नहीं करें. परंतु उन्हें यह हक नहीं है कि उनके मंत्री हिंदुओं की परम आस्था को बेहूदा बयान देकर नीचा दिखाए." उन्होंने राजेंद्र गुढ़ा का सीता माता को लेकर दिया गए बयान को शर्मनाक बताया. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस तरह के बयान देने वाले अपने मंत्री पर कार्रवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें