Rajasthan Weather Update Today: पहाड़ो में बर्फबारी के चलते उत्तर और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में भी सर्दी का सितम बढ़ने लगा है. बर्फबारी की वजह से उत्तर और मध्य भारत के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. यहां सुबह शाम को ठंड भी बढ़ गई है, लेकिन मैदानी इलाकों में धूप निकलने के कारण लोगों को फिलहाल राहत मिल जा रही है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज राजस्थान में अधिकतम तापमान 26 डीग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने का अनुमान है.
जयपूर में आज इतना रहेगा न्यूनतम तापमानवहीं मौसम विभाग के मुताबिक जयपूर में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डीग्री रहने का अनुमान है. वहीं श्री गंगानगर में तापमान 9 से 27 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. वहीं चुरू में न्यूनतम तापमान 5 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जोधपुर में तापमान 10 से 28 डीग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं बिकानेर में तापमान 12 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अमुमान है. जेसलमेर में तापमान 12 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं उदयपुर में तापमान 8 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं कोटा में तापमान 11 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
इसके साथ ही राजस्थान में खासकर शेखावाटी इलाके में सर्दी बढ़ गई है. वहीं आबू में भी ठंड ने अपना असर दिखाना तेज कर दिया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक शेखावाटी इलाके समेत पूरे राजस्थान में आज मौसम साफ बना रहेगा.
दिल्ली में बढ़ा अधिकतम तापमानइसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों में सर्दी का सितम बढ़ा है और लोग अब ठिठुरने लगे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 कम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो गुरुवार की तुलना में कम है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 कम 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था. शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. अधिकतम तापमान के बढ़ने से दिन में गर्मी का अनुभव हुआ. दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में हल्का कोहरा या धुंध छाई रहेगी.