Bharatpur Weather: राजस्थान के भरतपुर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. भरतपुर में आज यानी मंगलवार (16 जनवरी) को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहा तो अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सर्दी से लोगों का बुरा हाल है जगह-जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करते नजर आ रहे हैं. सर्दी ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है. भरतपूर कड़ाके की ठंड की चपेट में है. तो वीं शहर में घने कोहरे का प्रकोप छाया हुआ है.


इसके अलावा कोहरे के साथ-साथ शीत लहर ने आमजन का जीना मुश्किल कर रखा है. घना कोहरा पड़ने से सुबह के वक्त लोगों को अपने स्थानों पर जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. हाईवे पर गुजरने वाले वाहनों को हेडलाइट जलाकर धीरे-धीरे चलना पड़ रहा है. व्यापारी भी अपनी दुकानों पर आग जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं, तो विगत 15 तारीख से स्कूल की छुट्टियां भी खत्म हो गई है. स्कूल खुलने से छोटे-छोटे बच्चें सर्दी में ठिठुरते हुए स्कूल जाते देखे गए.


कृषि विभाग ने की एडवाइजरी जारी 






लुढ़कते तापमान के चलते कृषि विशेषज्ञों ने फसलों को पाले और शीत लहर से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है. कृषि विशेषज्ञों का कहना है की सरसों ,आलू ,मिर्च ,टमाटर और रबी की फसल को पाले और शीत लहर से नुकसान होने की सम्भावना है, इसलिए किसान दो ग्राम प्रति लीटर घुलनशील गंधक का घोल बनाकर छिड़काव करें, जिससे फसलों को पाले से बचाया जा सके. 

 

सर्दी में आवारा जानवरों की आफत 

 

लुढ़कते तापमान में पड़ रही कड़ाके की सर्दी से इंसानो की ही नहीं जानवरों को भी ठिठुरते देखा जा रहा है. हर वर्ष नगर निगम की तरफ से जगह-जगह लकड़ी डलवाकर जानवरों के लिए अलाव की व्यवस्था की जाती है, लेकिन इस बार नगर निगम की तरफ से भी जानवरों के लिए अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. सड़क पर आवारा जानवर सर्दी से ठिठुर रहे हैं, जहां भी लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव जलाते हैं, वहां आवारा जानवर भी आग के सहारे सर्दी से बचने का प्रयास करते हैं. नगर निगम के अधिकारीयों का कहना है कि भरतपुर एनसीआर में आता है इसलिए एएनसीआर की गाइडलाइन के अनुसार अलाव नहीं जला सकते हैं.  इसलिए इसबार आवारा गौवंश के लिए अलाव नहीं जलाये गए हैं.