Rajasthan Weather Update Today 09 july 2022: राजस्थान (Rajasthan) में शनिवार को जयपुर, कोटा और उदयपुर सहित कई जिलों में आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है. इसके साथ-साथ मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) ने सवाई माधोपुर, दौसा और करौली जिले आस-पास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की चेतावनी जारी की है. वहीं बारां, झालावाड़, बूंदी जिले के आस-पास के क्षेत्रों में भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है.

मौसम विभाग ने फिलहाल इन जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इससे पहले शुक्रवार को भी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश हुई. जयपुर में बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. बीते 24 घंटे में झालावाड़ के बकानी में 99 मिलीमीटर और जालोर के आहोर में 91 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं, कोटा, बूंदी, जैसलमेर, जोधपुर, बारां और चित्तौड़गढ़ में भी कई जगहों पर भी बारिश दर्ज की गई. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शनिवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?

जयपुर मौसमजयपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बारिश के साथ-साथ आंधी भी चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 61 दर्ज किया गया है.

जोधपुर मौसमजोधपुर में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 68 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना के मामलों में इजाफा, पिछले 24 घंटों में मिले 137 नए मरीज

उदयपुर मौसमउदयपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंधी चलने और बारिश होने के आसार हैं. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 71 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.

कोटा मौसमकोटा में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम उदयपुर जैसा ही रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 74 है.

बाड़मेर मौसमबाड़मेर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 18 है.

ये भी पढ़ें- Udaipur Murder Case: उदयपुर पुलिस ने माहौल बिगाड़ने वाला वीडियो सोशल मीडिया से हटवाया, लोगों से की ये अपील