Rajasthan Weather Update: राजस्थान (Rajasthan) में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. गुरुवार रात फतेहपुर सीकर (Fatehpur Sikar ) प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग (Weather Department) ने यह जानकारी दी.


मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीती रात न्यूनतम तापमान फतेहपुर में शून्य डिग्री सेल्सियस, चुरू में 1.3 डिग्री, सीकर में 3.0 डिग्री, करौली में 4.2 डिग्री, अलवर में 4.8 डिग्री, संगरिया में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा, पिलानी में 5.1 डिग्री, नागौर में 5.5 डिग्री, गंगानगर में 6.9 डिग्री, बीकानेर में 8.0 डिग्री और भीलवाड़ा में 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


चुरू और सीकर न्यूनतम तापमान हो सकती है मामूली गिरावट


राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीते चौबीस घंटे में अधिकतम 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वर्तमान में चुरू और सीकर जिलों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किए जा रहा है. आगामी 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में और एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. इस दौरान चूरू और सीकर जिलों में कहीं-कहीं न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जा सकते हैं.


महीने के आखिरी हफ्ते में बढ़ सकती है ठण्डक


जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार अगले सप्ताह (16-22 दिसंबर) के दौरान अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान औसत के आसपास रहने की संभावना है. वहीं दूसरे सप्ताह (23-29 दिसंबर) में न्यूनतम तापमान में और हल्की गिरावट होने से ठिठुरन के साथ में ठण्ड बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस दौरान अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान औसत या औसत से नीचे दर्ज किए जाने की संभावना है.


देर से आई ठंड का ये है कारण


मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में फतेहपुर और माउंट आबू में न्यूनतम तापमान अमूमन दिसंबर से ही शून्य तक पहुंच जाता है. वहीं अब तक किसी भी चक्रवात के एक्टिव नहीं होने से मौसम शुष्क बना हुआ है, जिससे अधिकतर स्थानों पर तापमान में गिरावट नहीं आई है और ठंडक देर से आई है. नए साल से प्रदेश वासियों कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है.


यह भी पढ़ें:


Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, राहुल गांधी के साथ किए कदमताल