Rajasthan Weather Update: न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए देश विदेश से लोग मेवाड़ और वागड़ आते हैं. ऐसे में न्यू ईयर से पहले यहां कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. एक ओर जहां आम लोग और होटल मालिक न्यू ईयर की तैयारी कर रहे हैं. वहीं इस बीच मेवाड़ में सर्दी बढ़ती जा रही है. बीती रात तो मेवाड़ के उदयपुर जिले में सीजन की सबसे सर्द रात थी. वहीं वागड़ में दो दिन से न्यूनतम पारा स्थिर है, जिससे शीतलहर की स्थिति है. हालांकि, दिन में धूप खिलने के कारण ठंड का एहसास कम है.


इस बीच उदयपुर में रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हाल ही में 15 और 16 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था. इसके जाने के बाद बीती रात सीजन की तीसरी सबसे सर्द रात रही. यहां पारा 2.2 डिग्री तक गिरा, जिससे तापमान 9.2 डिग्री रहा. इससे पहले 14 और 15 दिसंबर की रात सबसे सर्द रही. वहीं दिन के तापमान की बात करें तो इसमें भी गिरावट आई है. दिन का पारा 1.1 डिग्री गिरकर 24.9 डिग्री रहा, जिसमें लोगों को ज्यादा ठंड का एहसास नहीं हुआ. इसके साथ ही 22 और 24 को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश की भी संभावना है.

 

वागड़ में दो दिन से तापमान स्थिर

बांसवाड़ा में वैसे तो तापमान में कमी नहीं है, लेकिन रात में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. यहां पिछले दो दिनों से न्यूनतम तापमान 13 डिग्री पर स्थिर हैं और पिछले कुछ दिनों से 12 से 14 डिग्री के बीच ही चल रहा है. वहीं अधिकतम तापमान जरूर ज्यादा है, जिससे दिन में ठंड नहीं है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 23 और 24 दिसंबर को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. 26 और 27 दिसंबर से उत्तरी क्षेत्र से आने वाली सर्द हवा की गति भी बढ़ेगी. पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही न्यूनतम तापमान में कमी आएगी. इससे 27 से 31 दिसंबर तक और उसके बाद 8 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री रह सकता है.