Rajasthan Weather Report Today 22 july 2022: राजस्थान (Rajasthan) में बारिश का दौर अभी नहीं थमेगा. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) के मुताबिक आने वाले 4 दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में अगले चार दिन ज्यादातर स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश, जबकि कहीं-कहीं भारी और कुछ स्थानों पर अति भारी (115 एमएम) बारिश होने की संभावना है.

वहीं पश्चिमी राजस्थान में शुक्रवार को बीकानेर संभाग के जिलों में बारिश और 22 से 25 जुलाई के बीच बीकानेर के साथ जोधपुर संभाग के जिलों में मध्यम, भारी और अति भारी (115 एमएम) बारिश की संभावना बनी हुई है. भारी बारिश की संभावना देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को आने वाले कुछ घंटों में जयपुर,दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, बूंदी, सवाईमाधोपुर जिलों के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है.

इन जगहों पर हुई भारी बारिश

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि राजस्थान पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके चलते प्रदेश में बारिश के दूसरे दौर की शुरूआत हो चुकी है और रात तक कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इससे पहले गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. दूसरी तरफ कोटा, दौसा, झुंझुनूं, अलवर, धोलपुर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, बारां, चूरू जिले में कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश दर्ज की गई.

कोटा के दिगोध में 160 एमएम बरसा पानी

पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश कोटा के दिगोध में 160 एमएम और पश्चिमी राजस्थान के चूरू के राजगढ़ में 75 एमएम रिकॉर्ड हुई. इसके अलावा मल्सीसर, अंता, झुंझुनूं, नीमराणा, धोलपुर तहसील, सवाईमाधोपुर तहसील, किशनगंज, रूपवास, मलखेड़ा, छबड़ा और राजगढ़ में भारी बारिश दर्ज हुई. इस बीच राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शुक्रवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?

जयपुर मौसमजयपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और सामान्य दर्जे की बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 41 दर्ज किया गया है.

जोधपुर मौसमजोधपुर में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 67 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: पशुपालन के लिए 50 लाख का अनुदान, शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन, यहां करें आवेदन

उदयपुर मौसमउदयपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और सामान्य स्तर की बारिश हो सकती है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 56 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.

कोटा मौसमकोटा में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 51 है.

बाड़मेर मौसमबाड़मेर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और दोपहर या शाम के समय बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 63 है.

ये भी पढ़ें- Jodhpur: दबंगों ने तीन दिनों से 25 दलित परिवारों का बंद कर रखा था रास्ता, प्रशासन ने खुलवाया