Rajasthan Weather Report Today 13 july 2022: राजस्थान (Rajasthan) में बारिश का दौर जारी है. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) के मुताबिक कोटा और उदयपुर संभाग के जिलो में आंधी के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश और एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश हुई है. वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को भी कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश तो एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक मौसम का मिजाज इसी तरह का रहने वाला है. बारिश की संभावना को देखते हुए राजस्थान के 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें अजमेर, बूंदी, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, दौसा, राजसमंद, कोटा, सीकर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, प्रतापगढ़, टोंक, झालावाड़, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, पाली, नागौर और जालोर शामिल हैं. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?
जयपुर मौसमजयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी चलने या बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 20 दर्ज किया गया है.
जोधपुर मौसमजोधपुर में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम जयपुर जैसा ही रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 10 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Udaipur Incident: कन्हैयालाल के दोनों बेटों को मिली सरकारी नौकरी, दो साल तक रहेंगे ट्रेनी, रखी गई ये शर्त
उदयपुर मौसमउदयपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश की संभावना है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 4 है और 'अच्छा' श्रेणी में है.
कोटा मौसमकोटा में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 23 है.
बाड़मेर मौसमबाड़मेर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 20 है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान को मिला राष्ट्रीय खनिज विकास पुरस्कार, राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया है दूसरा स्थान