Rajasthan Weather Today: राजस्थान में सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई शहरों में तापमान तीन डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने सर्दी के सितम से बचने के लिए विभागीय एवं जिला स्तर पर आवश्यक कदम उठाने के लिए एडवाइजरी जारी की है. वहीं जयपुर में 13 जनवरी तक आठवीं क्लास तक स्कूलों की छुट्टियों का एलान किया गया है.


राजस्थान सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक श्रम विभाग औद्योगिक एवं अन्य क्षेत्रों के कामगारों को शीत लहर से बचाव संबंधी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएंगे और सार्वजानिक निर्माण विभाग को सड़क किनारे बेघर/प्रभावित लोगो को आश्रय गृहों में स्थानान्तरित करने की व्यवस्था करेंगे.


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ऐसे स्थलों को चिह्नित करेंगे जहां भिक्षुक और शारीरिक रूप से कमजोर एवं निःशक्तजन अधिक संख्या में रहते हों और उन जगहों पर रैन बसेरे की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे.


पशुपालक पशुओं को ठंडी हवाओं के सीधे संपर्क से बचाने के लिए रात के दौरान सभी पशु आवासों को सभी दिशाओं से ढकें
किसानों को सलाह दी गई है कि शीतलहर और ठंड से फसल के अंकुरण तथा प्रजनन के दौरान शीत लहर से काफी भौतिक विघटन होता है अथवा इससे बचने के लिए शीत लहर के दौरान प्रकाश और लगातार सतह सिंचाई करें और बगीचे में धुंआ करके भी फसलों को शीतघात से बचाया जा सकता है.


राजस्थान पुलिस को बताया गया कि घने कोहरे की स्थिति के दौरान यातायात प्रबन्धन सुनिश्चित किया जाये एवं घने कोहरे के दौरान अग्रिम सुरक्षा उपाए लागू किए जाएं. ऊर्जा विभाग बिजली सयंत्रों में सभी रख-रखाव गतिविधियों को समयानुसार पूरा करें ताकि शीत लहर के दौरान पावर कट की स्थिति नही बने.


सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा राज्य में शीत लहर की स्थिति की निगरानी हेतु डैश बोर्ड/इंटरफेस तैयार कर शीत लहर संबंधी चेतावनी भेजने की व्यवस्था की जाएगी.


जन समुदाय को शीत लहर के प्रकोप से बचाने हेतु एडवाइजरी जारी


समस्त जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के संशोधित दिशा-निर्देशों अनुसार स्थानीय जिला शीतलहर कार्य योजना तैयार की जाये
भारतीय मौसम विज्ञान द्वारा जारी शीतलहर चेतावनी को जिला कमांड और नियंत्रण केंद्र के माध्यम से जन सामान्य तथा सम्बंधित विभागों तक पहुंचाने हेतु आवश्यक व्यवस्था करनी होगी
नगरीय विकास विभाग चिकित्सा सुविधा, बिजली, भोजन, जल आपूर्ति जैसी आवश्यक सेवाओं के साथ आश्रय / रैन बसेरे का संचालन सुनिश्चित करेंगे
स्कूल शिक्षा विभाग स्कूल तथा शैक्षणिक संस्थाओं का कार्य समय भारतीय मौसम विज्ञान द्वारा शीत लहर से सम्बंधित दी गयी चेतावनी के अनुसार एवं विधिवत स्कूल खुलने के समय में परिवर्तन करने हेतु आवश्यक आदेश जारी किये जाएंगे
चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग को जिले में स्थित सभी शासकीय अस्पतालों में शीत लहर प्रभावित के उपचार हेतु विशिष्ट कार्य योजना बनाने की सलाह
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग पंचायत भवनों में शीत लहर से
बचाव के उपाय से सम्बंधित प्रचार-प्रसार करेंगे, श्रमिकों को शीत लहर
से बचाव सम्बन्धी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायेंगे


ये भी पढ़ें


Karanpur Assembly Seat Election: श्रीकरणपुर पर सीट पर चुनाव को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का पोस्ट, जानें क्या कहा?