Rajasthan Urban Local Body By-Elections Result: राजस्थान में हुए शहरी स्थानीय निकाय उपचुनाव के परिणाम सोमवार को घोषित किए गए. इस चुनाव में प्रदेश की सत्ता पर काबिज कांग्रेस (Congress) ने चार सीटों पर जीत दर्ज की जबकि आठ सीटें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खाते में आईं. वहीं, दो सीटों पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है.
14 में से बीजेपी को 8 सीटेंराज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने बताया कि राज्य के 12 जिलों में 14 सीटों पर नगरीय निकाय और पंचायतीराज संस्थाओं पर उप चुनाव सात मई (रविवार) को करवाये गये थे, जिनके परिणाम आज सोमवार को घोषित किए गए हैं. गुप्ता ने एक बयान में बताया, "कुल 14 वार्ड सीटों में से आठ पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस के चार उम्मीदवार और दो निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं."
'कांग्रेस की उलटी गिनती शुरू'चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए कहा कि लोगों ने राज्य में कांग्रेस शासन के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने कहा कि नगर निकाय उपचुनावों के परिणामों ने साबित कर दिया गहलोत सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है.
'विधानसभा चुनाव के रुझान'जोशी ने कहा कि निकाय उपचुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है, कुल 14 सीटों में से अकेली बीजेपी को आठ सीटों पर जीत मिली है, कांग्रेस मात्र चार सीटों पर सिमट गई. यह 2023 के विधानसभा चुनावों का रुझान है.
आपसी टकराव से हुआ नुकसान? दरअसल, ये चुनावी परिणा इसलिए भी अहम हो जाते हैं, क्योंकि इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले बीजेपी को 14 में से आठ सीटें मिलने से पार्टी का मनोबल बढ़ेगा. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के बीच जारी आपसी तकरार के चलते पार्टी को इसका नुकसान हो रहा है. बतादें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के दूसरे के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं.
ये भी पढ़ें