Udaipur News: लंबे इंतजार के बाद हजारों युवाओं के चहरे पर खुशी देखी गई, क्योंकि एक बार रद्द होने के बाद शनिवार को फिर से शिक्षक भर्ती पात्रता (रीट) परीक्षा हुई. सुबह 10 बजे हुई परीक्षा 12.30 बजे छुटी. परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार पेपर सरल आया है, जिससे मेरिट लिस्ट हाई जाएगी. वहीं रीट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई. उदयपुर की बात करें तो यहां शनिवार और रविवार को करीब 77500 परीक्षार्थी पेपर देने के लिए पंजीकृत है. शनिवार को सुबह 10 बजे पहली पारी में करीब 25000 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. 


भगवान करें इस बार पेपर आउट ना हो
दोपहर 12:30 बजे बाद रीट पेपर का पहला चरण छूटने पर निकले परीक्षार्थियों से एबीपी न्यूज ने बात की. बातचीत में परीक्षार्थियों ने कहा कि हम दुआ कर रहे हैं कि इस बार पेपर आउट नहीं हो, क्योंकि फिर से इतने सालों की मेहनत बेकार हो जाएगी. कई परीक्षार्थियों ने ये भी कहा कि इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे तो माना जा रहा है कि पेपर आउठ नहीं होगा. पेपर देने जाने से पहले ही हर बात को देखा गया जो नियमों में थी. किसी भी तरह से किसी भी छात्र को रियायत नहीं दी गई.


100 से ऊपर जाएगी मेरिट, नियम भी बदले
छात्रों से पेपर के बारे में की तो उन्होंने बताया कि पहले जो लेवल 2 की रीट परीक्षा रद्द हुई और इसके अलावा जो लेवल वन का पेपर पहले हुआ, इन दोनों की तुलना में अभी जो लेवल वन और लेवल टू के पेपर सरल आए हैं. इससे संभावना है कि मेरिट लिस्ट 100 नंबर से ऊपर जाइए. यह पेपर 150 नम्बर का होता है. इस परीक्षा में खास बात यह भी रही कि पिछली परीक्षाओं की तुलना में इस बार एक नया नियम आया जिसमें परीक्षार्थी को सिर्फ स्टूडेंट ओएमआर शीट ही दी गई. जो पेपर आया था वह परीक्षार्थियों को नहीं दिया गया.


ये भी पढ़ें


REET Exam 2022: पेपर लीक न हो इसलिए सख्ती से हो रही तलाशी, परीक्षार्थियों के कुर्तों की स्लीव्स काटी, ईयरिंग्स खुलवाए


REET Exam 2022: रीट परीक्षार्थियों के लिए कोटा में बारिश बनी मुसीबत, मुश्किल से पहुंचे एग्जाम सेंटर