Rajasthan Railway News: राजस्थान से बाहर जाने वाले रेलयात्रियों के लिए बड़ी अपडेट है. कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं और साथ ही साथ कई ट्रेनों के स्टेशनों के ठहराव में भी बदलाव किया गया है. पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल पर महेसाना-पालनपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित धारेवाडा-पालनपुर स्टेशनों के मध्य दोहीरकरण कामों के चलते रुट को ब्लॉक किया जा रहा है. इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. 


इस दौरा गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर साबरमती एक्सप्रेस 21 से 23 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा आबूरोड तक संचालित होगी. इस मौके पर यह रेलसेवा 21 से 23 तारीख के बीच में आबूरोड- साबरमती स्टेशनों के मध्य आंशिक रुप से रद्द रहेगी.  गाड़ी संख्या 14822, साबरमती जोधपुर एक्सप्रेस 22 से 24 तक साबरमती के स्थान पर आबूरोड स्टेशन से संचालित होगी यानी यह रेलसेवा इस दौरान में साबरमती आबूरोड स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.


सरसावा स्टेशन पर अस्थाई ठहराव
अम्बाला मण्डल में चार जोड़ी रेलसेवाओं का 8 से 10 मार्च तक सरसावा स्टेशन पर अस्थाई ठहराव होगा. गाड़ी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश 8 से 10 मार्च तक सरसावा स्टेशन पर 05.28 बजे आगमन और 05.29 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर रेलसेवा 8 से 10 मार्च तक सरसावा स्टेशन पर 23.32 बजे आगमन और 23.33 बजे प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाड़मेर 8 से 10 तक सरसावा स्टेशन पर 06.39 बजे आगमन और 06.40 बजे प्रस्थान करेगी. 


ये ट्रेनें भी रहेंगी परिवर्तित
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी 8 से 10 तक सरसावा स्टेशन पर 21.32 बजे आगमन और 21.33 बजे प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश 8 से 10 तक सरसावा स्टेशन पर 11.38 बजे आगमन और 11.39 बजे प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर 8 से 10 तक सरसावा स्टेशन पर 16.22 बजे आगमन और 16.23 बजे जायेगी. गाड़ी संख्या 14717, बीकानेर-हरिद्वार 8 से 10 तक सरसावा स्टेशन पर 12.54 बजे आगमन और 12.55 बजे प्रस्थान करेगी.


पोरबंदर-मुजफ्फरपुर का मार्ग परिवर्तित 
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दोहरीकरण कार्यों के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाड़ी संख्या 19269, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेलसेवा 22 फरवरी 2024 को पोरबंदर से रवाना होगी. वह अपने निर्धारित मार्ग सगौंली- बापूधाम मोतिहारी- मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सगांली-रक्सौल-सीतामढी- मुजफ्फरपुर से होकर संचालित होगी. 


बिसाऊ स्टेशन पर ठहराव
श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा को प्रायोगिक तौर पर बिसाऊ स्टेशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है. गाड़ी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 20 से बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी. वह बिसाऊ स्टेशन पर 21.28 बजे आगमन और 21.30 बजे प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 21 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह बिसाऊ स्टेशन पर 05.33 बजे आगमन और 05.35 बजे प्रस्थान करेगी.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: महेंद्रजीत मालवीय के BJP में जाने के बाद कांग्रेस 'रेड अलर्ट' पर, लोकसभा चुनाव के लिए नए सिरे से है तैयारी?