Fight for Reservation in Rajasthan: गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर MBC समाज के आरक्षण में कोई फेरबदल हुआ तो हम रुकेंगे नहीं. इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा.  इसे 20 साल की लड़ाई और 73 लोगों की जान जाने के बाद प्राप्त किया गया था. ये हमारे लिये कोई सामान्य घटना नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि आरक्षण मांगने का सबका अधिकार है, वो मांगे. लेकिन हमारे MBC समाज के आरक्षण में कोई बदलाव स्वीकार्य नहीं होगा.Read More

कब आएंगे बोर्ड परीक्षा के नतीजे

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, जल्द ही आरबीएसई दसवीं के नतीजे जारी करेगा. वे छात्र जिन्होंने इस साल की परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – rajeduboard.rajasthan.gov.in. यहां से दसवीं और बारहवीं दोनों क्लास का रिजल्ट रिलीज होने के बाद चेक किया जा सकता है. 12 अप्रैल को दोनों क्लास की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं, अब रिजल्ट की प्रतीक्षा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट मई महीने के आखिरी हफ्ते तक जारी किया जा सकता है. ताजा अपडेट के लिए वेबसाइट चेक करते रहें. Read More

नगर परिषद सभापति को किसने दी धमकी?राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में कुछ महीने बाकी हैं. नेता-राजनेता चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. चुनाव में एक सीट पर कई नेता दावेदारी कर रहे हैं. हनुमानगढ़ में चुनाव की तैयारी कर रहे नगर परिषद सभापति गणेश बंसल को फोन पर एक युवक ने धमकी दी है. युवक ने कहा कि अगर एमएलए का फॉर्म भरा तो जान से मार दूंगा. बंसल की शिकायत पर शुक्रवार को जंक्शन थाना पुलिस ने आरोपी रोहित धोंसी (रावण) को शांति भंग के आरोप में पकड़ा था. उसे शनिवार को जांच के बाद संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया.Read More

बीजेपी ने अशोक गहलोत सरकार को घेराराजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की सरकार को घेरने के लिए प्रदेश में जन आक्रोश और महाघेराव कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय नेता शामिल हो रहे हैं.करौली जिले में भी जन आक्रोश महा घेराव का आयोजन किया गया.इसमें बीजेपी की प्रदेश सहप्रभारी विजय राहटकर ,राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर,एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह, जिला संगठन प्रभारी भानु प्रताप सिंह,सांसद डॉक्टर मनोज राजोरिया,सवाई माधोपुर सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया आदि ने भाग लिया.Read More

लड़कियों ने की लड़के की पिटाईग्रामीण क्षेत्र के कैथून इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दो लड़कियां एक युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रही हैं. युवक का मुंह काला किया हुआ है.मारपीट करने वाली एक लड़की ने वीडियो में नजर आ रहे युवक के खिलाफ कुन्हाडी थाने में छेड़छाड का मामला दर्ज कराया हुआ है.लेकिन जिस तरह से युवक के साथ कृत्य किया गया वह अमानवीय है.पुलिस ने अब इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.पुलिस का कहना है कि यह वीडियो पुराना है.Read More

ये भी पढ़ें

Rajasthan Politics: राजस्थान में कांग्रेस की रार, सचिन पायलट के आरोप पर रंधावा ने किया पलटवार, बोले- भविष्‍य की बात...