Ranthambore National Park: राजस्थान के मुख्य पर्यटक स्थलों में से एक सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क से गुड न्यूज़ मिली है. जानकारी के मुताबिक यहां बाघिर एरोहैड (टी-84) ने तीन शावकों को जन्म दिया है. वहीं अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन शावकों का वीडियो शेयर करते हुए खुशी जताई है. 


सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, "वन के नए मेहमान. स्वागत करे राजस्थान. रणथंभौर के वन से बाघ के 3 नए शावकों के जन्म का सुखद समाचार प्राप्त हुआ. जंगल का ये खूबसूरत वीडियो हमारी बाघ व वन्य जीव संरक्षण की प्रतिबद्धता की पुष्टि कर रहा है. राजस्थान बाघ अभ्यारण टीम को हार्दिक बधाई व शाबाशी."


 






चौथी बार दिया जन्म
बता दें कि रणथंभौर की बाघिन एरोहैड (टी-84) के साथ तीन शावकों की तस्वीर सामने आई. सवाईमाधोपुर रेंज में मौजूद फील्ड स्टाफ ने तीन शावकों के साथ बाघिन एरोहैड (टी-84) देखा. बताया जा रहा है कि इस बाघिन की उम्र नौ साल है और ये बाघिन चार बार शावकों को जन्म दे चुकी है.


राजस्थान में बढ़ा कुनबा
गौरतलब है कि हाल ही में रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बाघिन (RVT-2) ने तीन शावकों को जन्म दिया था. इसके अलावा जुलाई की शुरुआत में मशहूर सरिस्का टाइगर रिजर्व में भी बाघिन (ST-19) ने दो शावकों को जन्म दिया था. वहीं अब रणथंभौर से भी गुड न्यूज आई है, जहां बाघिन (T-84) ने 3 शावकों को जन्म दिया है. इसके बाद राजस्थान में बाघों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. बता दें कि देश में सबसे ज्यादा बाघों की संख्या मध्य प्रदेश में है. एमपी में बाघों की संख्या करीब 600 है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: निलंबित विधायक राजेंद्र गुढ़ा के समर्थन में उतरी करणी सेना, गहलोत सरकार को दे डाली ये चेतावनी