Rajasthan Weather Today: राजस्थान में भीषण गर्मी के आगाज के तुरंत बाद ही मौसम ने यू-टर्न ले लिया है. जहां कुछ दिन पहले कई जिलों में पारा 40 के पार पहुंच गया था, वहीं पिछले कुछ दिनों से जारी खराब मौसम ने राज्य में भारी कहर बरपा दिया है. शनिवार (12 अप्रैल) को आंधी और बारिश की चपेट में आकर 2 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं.
अलवर में बिजली गिरने से महिला की मौत, 3 झुलसेअलवर जिले में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में 3 अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है. वहीं, सिरोही जिले से भी एक दुखद खबर सामने आई, जहां तेज आंधी के दौरान एक पेड़ गिरने से एक महिला की जान चली गई.
कई जिलों में तीसरे दिन भी आंधी-बारिश का अलर्टमौसम विभाग ने आज यानी रविवार (13 अप्रैल) को भी राज्य के कई हिस्सों में खराब मौसम की चेतावनी जारी की है. करीब दो दर्जन जिलों में लगातार तीसरे दिन आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में शामिल हैं सवाई माधोपुर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, अजमेर और टोंक जैसे इलाके.
फसलों पर आफत – जोधपुर, फलोदी और सवाई माधोपुर में नुकसानमौसम के इस बदले मिजाज का असर केवल जनजीवन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि खेतों में खड़ी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. सवाई माधोपुर, जोधपुर और फलोदी समेत कई इलाकों में किसानों की फसलें तेज हवा और बारिश से बर्बाद हो गईं, जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है.
जनजीवन प्रभावित, अलर्ट पर प्रशासनराज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें अलर्ट मोड पर हैं और प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. लोगों से अपील की गई है कि वे खराब मौसम के दौरान खुले में न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.