Rajasthan Suspected Youth Disappeared From Barmer: पश्चिमी राजस्थान से लगती भारत-पाक सरहदी सीमा बाड़मेर बॉर्डर (Barmer Border) पर सुरक्षाबलों को चकमा देकर एक संदिग्ध युवक के बॉर्डर पार कर पाकिस्तान (Pakistan) पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. युवक 3 दिन पहले दिखाई दिया था, तब से सुरक्षा एजेंसियां और बीएसएफ (BSF) की टीमों संदिग्ध युवक की बॉर्डर के गांवों में तलाश कर रही हैं. अभी तक संदिग्ध युवक (Suspected Youth) का पता नहीं लगा है. सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) की पाक रेंजर्स (Pak Rangers) के साथ हुई फ्लैग मीटिंग (Flag Meeting) में पाकिस्तान ने किसी युवक के आने से इनकार किया है. सूत्र बताते हैं कि संदिग्ध युवक भारतीय सीमा से पाकिस्तान में घुसने में सफल हो गया है, अब एजेंसियां संदिग्ध की तलाश कर रही हैं. 

नहीं मिला संदिग्ध युवक गडरा रोड थाना अधिकारी प्रभुराम के मुताबिक युवक की सूचना मिलने पर जयसिंधर स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों की भीड़ में वो चकमा देकर गायब हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि युवक बस से जयसिंधर स्टेशन पहुंचा था. तलाश की गई लेकिन अभी तक नहीं मिला है, तलाश जारी है. संदिग्ध युवक को पकड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से 21 मई की रात को सर्च ऑपरेशन चलाया. संदिग्ध को पकड़ने के लिए टॉर्च की रोशनी की मदद से रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन आंधी चलने की वजह से संदिग्ध पद चिन्ह भी नहीं मिले. दूसरे दिन बॉर्डर के गांवों में युवक की तलाश की लेकिन वो नहीं मिला. पाक रेंजर्स और बीएसएफ के बीच हुई फ्लैग मीटिंगबीएसएफ के अधिकारी के मुताबिक पाक रेंजर्स और बीएसएफ के बीच फ्लैग मीटिंग हुई है. इसमें संदिग्ध युवक के बारे में रेंजर्स से पूछा गया, लेकिन उन्होंने घुसपैठ से इनकार किया है. युवक ने जींस पैंट और शर्ट पहन रखी थी, उसके पास एक बैग था, इसके बाहर पानी की बोतल लटक रही थी. कद काठी से वो सिविलियन नहीं लग रहा था. युवक की तलाश अब भी जारी है.

सतर्क हो गए ग्रामीणसूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक 21 मई दोपहर करीब 4 बजे बाड़मेर से जयसिंधर स्टेशन जाने वाली बस में बैठा था. करीब 7 बजे वो जयसिंधर स्टेशन पहुंचा. बस स्टेशन पर उतर कर इधर-उधर घूमने लगा. ग्रामीणों को व्यक्ति संदिग्ध लगा. रात का समय होने की वजह से ग्रामीण सतर्क हो गए. ग्रामीणों ने युवक से पूछताछ शुरू की. ग्रामीणों ने संदिग्ध युवक से पूछा की कहां से आया है और कहा जा रहा था. युवक ने ग्रामीणों से कहा कि बॉर्डर घूमने के लिए आया हूं और जोधपुर प्रतापनगर का निवासी हूं. ग्रामीणों को युवक की भाषा में बिहारी जैसी झलक दिखी. ग्रामीणों ने फिर पूछा तो युवक ने बिहार का रहने वाला बताया. इस पर ग्रामीणों ने सुरक्षा एजेंसियों, जनप्रतिनिधियों और पुलिस को सूचना दी.

गांव वालों को दिया चकमा संदिग्ध युवक को भनक लग गई कि ग्रामीणो ने सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दे दी है. संदिग्ध ने गांव में हाथ ठेले वाले से फल-फ्रूट खरीदे. कुछ देर तक स्टेशन पर घूमता रहा और इसके बाद हल्के अंधेरे में गांव वालों को चकमा देकर गांव की गली में घुसा और कुछ ही मिनटों में गायब हो गया. ग्रामीणों ने संदिग्ध की अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन युवक नहीं मिला. जससिंधर स्टेशन गांव से मुनाबाव बॉर्डर की दूरी करीब 10-15 किलोमीटर है. रात करीब 11 बजे एजेंसियों के अधिकारी और पुलिस इस संदिग्ध को लेने के लिए जसंसिंधर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अंदेशा लगाया जा रहा है कि संदिग्ध युवक रेलवे ट्रैक से होते हुए बॉर्डर तक पहुंच गया और वहां से सीमा पार चला गया.

ये भी पढ़ें:

Rajasthan: जयपुर में बेरोजगारों ने भरी हुंकार, उपेन यादव बोले सरकार से हो चुका है आर-पार की लड़ाई का एलान

Rajasthan News: कई देशों में मंकीपॉक्स के मामले मिलने के बाद राजस्थान सरकार अलर्ट, जारी की ये एडवाइजरी