Zodiac: सूर्य का वृषभ राशि में परिवर्तन 15 मई 2022 को होने वाला है. हिन्दू धर्म में सूर्य को प्रत्यक्ष देवता का दर्जा दिया गया है. सूर्यदेव जगत के पिता हैं और उनके बिना पृथ्वी पर जीवन का अस्तित्व संभव नहीं हैं. वैदिक ज्योतिष में सूर्य देव को नव ग्रहों का राजा कहा जाता है. किसी भी व्यक्ति की कुडली में सूर्य जीवन में सम्मान, सफलता, उन्नति, पिता के साथ संबंध और उच्च पद आदि की संभावनाएं प्रकट करता है.
सूर्य का आकार बाकी ग्रहों से बड़ा है और ये सौर मंडल के मध्य में स्थित है. सूर्य के अच्छे प्रभावों से जातकों को जीवन में सुख-सुविधाएँ प्राप्त होती हैं. वो लोग जिनकी कुंडली में सूर्य अनुकूल स्थिति में है उन्हें सरकारी पद प्राप्त होने की संभावनाएं भी अधिक रहती हैं. वहीं अगर सूर्य कुंडली में अनुकूल अवस्था में नहीं है तो जीवन में परेशानियां आ सकती हैं. इस बार सूर्य 15 मई की सुबह 05:28 के बाद वृषभ राशि में रहेंगे जो 15 जून 2022 तक इसी राशि में रहेंगे. चलिए जानते हैं पंडित सुरेश श्रीमाली के अनुसार किस राशि के लोगों को क्या मिलेगा फायदा....
मेष राशि मिलेगी Success और Positive News
मेष राशि के Creative Field से जुड़े Persons के लिए ये समय अच्छा रहेगा. जल्द ही आपको कोई Positive News मिलेगी Family Life में लिए गए फैसले आपको Success दिलाएगा. Students के लिए समय अनुकूल है जल्द ही आपको खुशखबरी मिलेगी. उपाय में आप रविवार के दिन किसी प्राचीन शिव मंदिर में सुबह के समय गौरी शंकर रुद्राक्ष चढ़ाने से सूर्य देव की कृपा बनी रहती है.
वृषभ राशि वालों को मिलेगी ये सफलता
वृषभ राशि के Business Person अपने Business को दूसरी Field में Expand कर सकेंगे. आपकी Professional Growth संभव है. संतान सुख की आपको खुशखबरी मिलेगी. आप अपने Study Material को गुरुवार के दिन जरूर खरीदे. Body Pain, Headache जैसी समस्या रह सकती है. उपाय में तुलसी को जल चढ़ाएं और 11 परिक्रमा करें. ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें. इससे सूर्य देव की कृपा मिलती है.
मिथुन राशी वालों को मिलेगा प्रमोशन
मिथुन राशि के लोगों के लिए Business में बहुत सारे Magic Moments आएंगे. जॉब में Promotion के आसार प्रबल है. Student Overconfident ना होए, क्योंकि ये आपकी परफॉर्मेंस पर असर डालेगा. पारिवारिक सदस्य को Health Issue हो सकते हैं. उपाय में आप रविवार के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे चार मुख वाला दीपक बनाकर जलाए. इससे यश, धन व समृद्धि प्राप्त होगी.
कर्क राशि Golden Time के लिए बस करें ये काम
कर्क राशि के Business Units के लिए Golden Time होगा. Government Employee के अटके काम बनने लगेंगे. परिवार में चल रहे झगड़े अब खत्म होंगे. Artist and Player अपने Field में अच्छा दम खम दिखाएंगे. उपाय में आप रविवार की रात को सिरहाने दूध का गिलास रखकर सोएं और सुबह उस दूध को बबूल के पेड़ के जड़ में डाल दें इससे सूर्य से सम्बंधित समस्याएं दूर होती है.
सिंह राशि Love Life में पाए Happiness
सिंह राशि के Entrepreneur and Philanthropist के लिए अब Success हाथ लगेगी. Unemployed Persons को अच्छी जॉब मिलेगी. Love Partner अब Life Partner बन सकता है. सिंह राशि के Students के Results उम्मीद से बेहतर होंगे. Travel प्लान में कोई अड़चन आ सकती. उपाय में आप रविवार के दिन लाल कपड़े में गेहू बांधकर बहते पानी में प्रवाहित करें इससे शुभ परिणाम मिलेंगे.
कन्या राशि Startup के लिए Perfect Time
कन्या राशि Startups व नई Outlet's हnits के लिए समय अनुकूल है, Investors आपके Business idea में विश्वास करेंगे. आपकी love life में पुराने मनमुटाव खत्म होंगे. वहीं Students Player and Artist अपने Creative Values के साथ अपने काम पूरा करेंगे. Junk Food कम करें, तो अच्छा रहेगा. उपाय में आप नित्य एक तांबे के लोटे में पानी भरके उसमें दो लौंग डाले और ऊं विश्वैश्वराय नमः मंत्र की एक माला जाप करते हुए सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं.
तुला राशि वाले अपनाएं ये टिप
तुला राशि के लोगों का Business Creativity and Innovation की ओर आगे बढ़ेगा. Employed Persons दूसरों की Help करेंगे. Love Life & Relationship में झगड़ा हो सकता है. Learner के लिए समय अनुकूल है मस्ती मजाक में चोट लगने के योग बने हुए हैं. उपाय में आप रविवार के दिन एक तांबे के लोटे में पानी भरके उसमें कुंकुम और चावल मिलाकर ॐ घृणी सूर्याय नमः मंत्र का जाप करते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दें.
वृश्चिक राशि वालो पर होगी धन वर्षा
वृश्चिक राशि के लिए Business में Client's का Response Unpredictable हो सकता है. आप Job Transfer या Promotion की कवायत तेज कर दें. क्योंकि जल्द ही आपकी Wish पूरी होगी. Married Life में बीती बात मुश्किलें खड़ी करती है. Student के Self Confidence में इजाफा होगा. उपाय में आप रविवार के दिन शिवलिंग पर लाल चंदन का तिलक में लगाएं इससे धन लाभ होगा.
धनु राशि सूर्य को करें मजबूत पाएंगे Success
धनु राशि के लोगों के Business Atmosphere में सुधार होगा. Unemployed Persons को Special Field में job मिल सकती है. Family में छोटे-मोटे Issues के कारण Professional Life पर Effect पड़ेगा. Student Love Affairs में अपने समय को व्यर्थ ना करें. उपाय में आप रविवार के दिन सूर्य मन्दिर में जाकर गुलाब के पुष्प अर्पित करें ऐसा करने से सूर्यदेव प्रसन्न होते है.
मकर राशि Confidence होगा Boost Up
मकर राशि के लोगों को सूर्यदेव Business में सफलता देंगे. जो आपके Confidence को Coost करेगा।. वहीं Employee Person Life में Disturb महसूस करेंगे. Student के लिए Online Games, Less concentration का कारण बनेंगे. उपाय में आपको रविवार के दिन रामायण के बाल्यकाण्ड का पाठ करना चाहिए ऐसा करने से सूर्य ग्रह मजबूत होते है.
कुंभ राशि Tension होगी कम, मिलेगी खुशियां
कुंभ राशि के लोगों की Business में आ रही परेशानीयां कम होगी. Employed Persons के लिए Working Culture में सुधार होगा. Love Life & Married Life में Romance बढ़ेगा. Student अपनी Daily Routine Work के साथ New Learning पर ध्यान दें. उपाय में आप रविवार के दिन सूर्यदेव को जल चढ़ाएं और आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. इससे सूर्य को बल मिलता है साथ ही आत्म विश्वास भी बढ़ता है.
मीन राशि Business में होगी Growth
मीन राशि के लिए सूर्य का ये गोचर Business में Growth Supporter होगा. जिससे आपको Contract भी मिल सकते हैं. Employed Persons के लिए New Offer की संभावनाएं बन रही है. वहीं Love and Married लाईफ अच्छी रहेगी. उपाय में आप रविवार के दिन गुड़ व गेहू गाय को और बंदर को चना खिलाएं. ऐसा करने से सूर्य से सम्बंधित समस्याएं दूर होती है.