Bharatpur News: राजस्थान की कांग्रेस सरकार में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग ने RTU प्रोफेसर गिरीश परमार द्वारा छात्राओं को अच्छे नंबर देने और उसके बदले में फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए छात्रा पर दबाव डालने के मामले में बयान दिया. राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि राजस्थान टेक्नीकल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर द्वारा की गई यह घटना बहुत निंदनीय है. उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा के सचिव ने वाइस चांसलर को इस प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबन करने के दिशा-निर्देश जारी किए.

पुलिस ने उस प्रोफेसर को गिरफ्तार भी कर लिया. मंत्री ने कहा कि इस तरह की घटना की फिर से पुनरावृत्ति भविष्य में ना हो. एक शिक्षक इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता है, इससे ज्यादा शर्मनाक बात और क्या हो सकती है. गौरतलब है की तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग भी पहले प्रोफेसर ही थे. 

क्या कहा तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री ने 

आज तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छात्रा को अच्छे नंबर देने के बदले में उनके साथ फिजिकल रिलेशन बनाने के दबाव वाले कोटा के राजस्थान टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर गिरीश परमार को निलंबित कर दिया गया है. मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं समाज के लिए काफी निंदनीय है. मंत्री गर्ग ने कहा कि इस मामले को लेकर तकनीकी शिक्षा सचिव ने वाइस चांसलर को कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो और इस तरह की कहीं भी सूचना मिले तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. टीचर अपने पद का गलत उपयोग करते हैं यह गलत है. ऐसी घटनाएं समाज के लिए बहुत सोचनीय है. इस तरह के शिक्षक भर्ती हो जाते हैं और इस तरह की हरकत करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं यही कह सकता हूं की इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

Rajasthan Congress Politics: दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की बैठक कल, क्या राजस्थान का निकलेगा हल?