राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से फोर्थ ग्रेड कर्मचारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. भरतपुर जिले में भी शुक्रवार (19 सितंबर) से 21 सितंबर तक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है. परीक्षा केंद्र पर एंट्री के दौरान परीक्षार्थियों की कड़ाई से जांच की गई. इस दौरान पुरुष परीक्षार्थी के फुल शर्ट के बाजू काटे गए. वहीं, महिलाओं के कानों के कुण्डल और गले की चेन तक उतरवाई गई. बेरोजगारी की वजह से इस परीक्षा में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री रखने वाले परीक्षार्थी भी शामिल हुए.
भरतपुर जिले में 52 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. दो पारियों में चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा आयोजित की गई है. 3 दिन में 6 चरणों में लगभग 96 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. शुक्रवार को पहले चरण में 15 हजार 2 सौ परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.
पोस्ट ग्रेजुएट, बीएड वाले भी फोर्थ ग्रेड परीक्षा में हुए शामिल
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा देने के लिए बीए, बीएड, एमए बीएड, एमएससी, बीएसटी कोर्स करने वाले भी परीक्षार्थी भी पहुंचे. उनसे बात की गई तो उनका कहना था कि बेरोजगारी इतनी है कि वो भी इस परीक्षा में बैठ रहे हैं. दूसरी कोई नौकरी या अन्य कोई और काम न मिलने की वजह से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
9 बजे के बाद अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री
पहली पारी की परीक्षा के लिए सुबह 8 बजे से 9 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. 9 बजे से सभी परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए गए. 9 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया.
एग्जाम सेंटर में कड़ाई से जांच के बाद एंट्री
परीक्षा केंद्र में गहनता से चेकिंग के बाद ही सभी अभ्यर्थियों को एंट्री दी गई. परीक्षा केंद्र पर महिलाओं के कानों के कुण्डल, गले की चेन भी उतरवाई गई. वहीं पुरुष अभ्यर्थियों के फुल बाजु शर्ट काटे गए. जींस के बटन हाथ के धागे भी काटे गए. बायोमेट्रिक जांच के बाद ही सभी अभ्यर्थियों को एंट्री मिली.
3 दिन में 96 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे पेपर
भरतपुर में 3 दिन के अंदर लगभग 96 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी 6 चरणों में परीक्षा देंगे. हर दिन 32 हजार अभ्यर्थी पेपर देंगे. इस दौरान ई-मित्र और साइबर कैफे पर पुलिस निगरानी रखेगी. इसके अलावा शहर के मुख्य चौराहे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
जयपुर-बयाना ट्रेन भरतपुर तक चलेगी
पुलिस ने शहर के होटल, लॉज, धर्मशालाओं की जांच की है. जिला परिवहन अधिकारी ने प्राइवेट बस संचालकों, ऑटो संचालकों, ई-रिक्शा यूनियनों की बैठक लेकर उन्हें परीक्षार्थियों से मनमाना किराया वसूलने पर रोक लगाने के लिए निर्देश दिए हैं. ट्रेनों में कोच बढ़ाये गए हैं. जयपुर बयाना ट्रेन का भरतपुर तक संचालन किया गया है.
एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने क्या कहा?
अतिरिक्त जिला कलेक्टर घनश्याम शर्मा ने बताया, ''चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. लगभग 15 हजार परीक्षार्थी एक पारी में परीक्षा देंगे. दूसरी पारी में भी लगभग इसने ही अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. शांतिपूर्वक परीक्षा कराने की सभी तैयारी पूरी हो गई है. पुलिस की व्यवस्था अच्छी है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सभी जगह जिला प्रशासन द्वारा निगाह रखी जा रही है ताकि भीड़भाड़ वाले इलाके में कानून-व्यवस्था खराब न हो.