हर साल दिवाली का त्योहार पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यह त्योहार अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का प्रतीक है और लोग इसे उत्साह के साथ मनाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसी अवसर पर भारत के अलग-अलग राज्यों में सरकारी छुट्टियों की भी घोषणा की जाती है.
राजस्थान में राज्य सरकार ने शिविरा पंचांग 2025-26 में संशोधन कर बच्चों की दिवाली की छुट्टियों में बदलाव किया है. पहले, जहां 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक दिवाली की छुट्टियां होनी थी, अब संशोधन के बाद 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक दिवाली का अवकाश रहेगा.
11 अक्टूबर तक ही स्कूल संचालित होंगे
दिवाली की छुट्टियों में बदलाव के पीछे वजह यह बताई जा रही है कि शिविरा पंचांग में संशोधन किया गया है, जिसको देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बुधवार को इसके आदेश जारी किए हैं.
पहले सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों में मिड-टर्म अवकाश 16 से 27 अक्टूबर के बीच होना था, लेकिन इसे बदल दिया गया है. छुट्टियां पहले भी 12 दिन की थीं और अभी भी 12 दिन की ही रहेंगी. लेकिन अब तारीख बदलकर 13 से 24 अक्टूबर कर दी गई है. हालांकि इससे पहले 12 अक्टूबर को रविवार है, ऐसे में 11 अक्टूबर तक ही स्कूल संचालित होंगे.
सेकंड टर्म टेस्ट भी 25 से 28 अक्टूबर तक किए जा सकते हैं
वहीं, 25 अक्टूबर को शनिवार को स्कूल फिर से शुरू हो जाएंगे. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक सीताराम जाट ने शासन सचिव को पत्र भी लिखा है, जिसमें शिविरा पंचांग में 13 से 15 अक्टूबर तक सेकंड टेस्ट निर्धारित थे. ऐसे में अब संशोधन के बाद सेकंड टर्म टेस्ट भी 25 से 28 अक्टूबर तक किए जा सकते हैं.
बता दें, दिवाली की छुटि्टयों का मजा सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों में देखने को मिल रही है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि त्योहारों की छुट्टियों का सबसे ज्यादा फायदा बच्चों को ही मिलता है. दशहरा की छुट्टियां मिलने के बाद बच्चों को दिवाली की छुट्टी का इंतजार रहता है.