Rajasthan School Timings Changed Due To Scorching Heat: राजस्थान (Rajasthan) में भीषण गर्मी का कहर जारी है. मई के पहले दिन यानी रविवार को तो गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसमें भी बीकानेर (Bikaner) जिला महीने के पहले दिन सबसे ज्यादा तपा. यहां पारा 47.1 डिग्री के पार पहुंच गया. वहीं उदयपुर (Udaipur) की बात करें तो यहां मई माह में गर्मी ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा और अधिकतम तापमान 43.4 तक पहुंचा. जबकि न्यूनतम पारा 27.6 डिग्री रहा. उदयपुर में तपती गर्मी के कारण जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर आज से स्कूलों का समय बदल दिया है.


कलेक्टर ने जारी किए आदेश –


जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए सभी गैर सरकारी और सरकारी विद्यालयों (Rajasthan Government Schools) के संचालन का समय बदला गया है. अब जिले के सभी स्कूलों का समय सुबह 7:30 से 11 बजे तक कर दिया गया है. यह आदेश सभी राजकीय, निजी और सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर तत्काल प्रभाव से लागू होगा.


नहीं बदला परीक्षाओं का समय -


विद्यालय स्टाफ का समय शिविर पंचांग के अनुसार रहेगा. साथ ही वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम पहले के जैसा ही रहेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कलेक्टर से निवेदन किया था जिसके बाद समय में बदलाव किया गया है.


13 शहरों में 45 डिग्री से पार पहुंचा पारा -


राजस्थान में 1 मई का दिन काफी ज्यादा गर्म रहा. यहां 13 शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री पार हो गया. बड़ी बात तो यह है कि जिस प्रकार सामान्य गर्मी के दिनों में कई जगह जो दिन का पारा रहता है वह रात में न्यूनतम रहा. यानी कि प्रदेश में कुछ जगह रात का पारा भी 31 डिग्री से ज्यादा रहा.


हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 2 मई को तेज अंधड़ के साथ राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश होगी जिससे 3 डिग्री तक तापमान गिरेगा. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी.


यह भी पढ़ें:


Government Job Alert: जम्मू के श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड में निकली भर्तियां, 8वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी 


Chhattisgarh Sarkari Naukri: AIIMS रायपुर में निकली भर्ती, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी