Contaminated Water in Rajasthan: राजस्थान में दूषित पानी पीने से मौत और बीमार पड़ने का मुद्दा गरमा गया है. विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दूषित पानी के मुद्दे पर घेरने में लगा है. राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Rajasthan BJP State President Satish Poonia) ने आज राहुल गांधी से तीसरा सवाल पूछा. पूनिया सिकंदरा में बीजेपी की जनाक्रोश रथ यात्रा के चौपाल में पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि जनता की अदालत में मेरा राहुल गांधी से सवाल है कि राजस्थान के लोगों की मौतों का सिलसिला कब रुकेगा. उन्होंने कहा कि दूषित पानी से लोग परेशान हैं. राजस्थान की 30 फीसद जनता को दूषित पानी की जगह स्वच्छ पानी कब मिलेगा?
दूषित पानी पीकर अस्पताल में भर्ती हुए लोग
आपको बता दें कि करौली जिले के हिंडौन सिटी में दूषित पानी पीने से बड़ी संख्या में बच्चे बीमार पड़ गए. हिंडौन के चौबे पाड़ा, दुब्बे पाड़ा, काना हनुमान पाड़ा, पाठक पाड़ा, जाट की सराय, गुलशन कॉलोनी और बाईपास की कॉलोनियों में जलदाय विभाग की एक ही टंकी से पेयजल आपूर्ति की जाती है. दो दिन पहले करीब 90 लोगों को हिंडौन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. 11 बच्चों सहित 17 मरीजों को डॉक्टरों ने गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया और एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई.
सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से पूछा सवाल
आज सतीश पूनिया जयपुर के जेके लोन अस्पताल में बीमार बच्चों से मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद पूनिया ने हिंडौन का दौरा किया. विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने भी दूषित पानी के मुद्दे पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरी सरकार युवराज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की मिजाजपुर्सी में पलक पांवड़े बिछाई हुई है. जगह-जगह साफ पानी का छिड़काव हो रहा है और हजारों कांग्रेसियों को मिनरल वाटर दिया जा रहा है.
मृतक बच्चे के परिजनों को मुआवजे की मांग
राठौड़ ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण आमजन दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. प्रशासन को कई बार लोगों ने दूषित पानी सप्लाई की शिकायत की. लेकिन हर बार प्रशासन शिकायतों को नजरअंदाज करता रहा. उसका खामियाजा आज नौनिहालों और आमजन को भुगतना पड़ा है. मेरी मांग है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये और मृतक बच्चे के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाये. हिंडौन में दूषित पानी पीकर सैकड़ों बच्चों के बीमार पड़ने पर सरकारी अमला पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. जलदाय मंत्री महेश जोशी का विभाग और स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है.