RPSC Senior Teacher Recruitment 2022 Registration Begins: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC Recruitment 2022) ने कुछ समय पहले सीनियर टीचर पदों (RPSC Senior Teacher Recruitment 2022) पर भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया था. इन पदों के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं. इसलिए अगर आप भी राजस्थान में सीनियर टीचर पदों (Rajasthan Senior Teacher Bharti) पर नियुक्ति चाहते हों तो आज से एप्लीकेशन भर सकते हैं. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा (RPSC Senior Teacher Grade 2 Comptetive Exam) के माध्यम से होगा, जिसके लिए आपको फॉर्म भरना है. आइए जानते हैं आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां.


लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा चयन –


राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक (Rajasthan Jobs) पदों पर नियुक्ति सीनियर टीचर ग्रेड टू कांपटीटिव एग्जाम 2022 को पास करने के बाद मिलेगी. ये परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स राजस्थान के सरकारी स्कूलों (Rajasthan Government Job) में शिक्षक पदों पर नौकरी (Sarkari Naukri) पा सकते हैं.  


कैसे होगा आवेदन और क्या है लास्ट डेट –


आरपीएससी के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है, जिसके लिए आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – rpsc.rajasthan.gov.in ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 मई 2022 है.


ऐसे करें अप्लाई –



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rpsc.rajasthan.gov.in पर.

  • यहां रिक्रूटमेंट पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराएं.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको आईडी प्रूफ के डिटेल भरने होंगे.

  • इसके बाद फॉर्म भरें और ऑनलाइन पेमेंट करें.

  • इसके बाद एप्लीकेशन आईडी जेनरेट होगी. यहां से फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.


कौन कर सकता है आवेदन –


राजस्थान में निकले शिक्षक पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता विषय के अनुसार अलग है, जिसके लिए आप नोटिस चेक कर सकते हैं.


आयु सीमा क्या है –


आरपीएससी सीनियर टीचर पदों के लिए 18 से 40 साल के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.


आवेदन शुल्क कितना देना होगा -


जहां तक आवेदन शुल्क की बात है इन पदों के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 350 रुपए शुल्क देना होगा. राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट्स को 250 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी को 150 रुपए शुल्क भरना होगा.


डिटेल्स देखने के लिए इस नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


KVS Admission 2022: केंद्रीय विद्यालयों में शुरू हुए एडमिशन, क्लास टू और ऊपरी कक्षाओं के लिए इस तारीख के पहले करें अप्लाई 


Delhi: सर्वोदय विद्यालयों में एंट्री लेवल क्लासेस के लिए इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानिए एडमिशन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां