Rajasthan Primary Education Department Recruitment 2022: राजस्थान प्राथमिक शिक्षा विभाग (Rajasthan Primary Education Department) ने कुछ समय पहले रिक्रूटमेंट 2022 (Rajasthan Teacher Recruitment 2022) के अंतर्गत 32,000 शिक्षक पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे. अगर किसी कारण योग्य होने के बावजूद आप अब तक आवेदन न कर पाएं हों तो अब ऐसा कर सकते हैं. राजस्थान शिक्षक भर्ती (Rajasthan Teacher Bharti) 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है. अब इन पदों के लिए 16 फरवरी 2022 तक अप्लाई किया जा सकता है. अप्लाई करने के लिए इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – recruitment.rajasthan.gov.in

ऑनलाइन होंगे आवेदन -

राजस्थान के 32,000 स्कूल टीचर पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल शिक्षकों का चयन किया जाएगा. टीसर्च का चयन लेवल वन और लेवल टू के लिए होगा. ये 32,000 पद टीएसपी औप नॉन टीएसपी एरियाज के लिए हैं.

कौन कर सकता है आवेदन –

इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ 12वीं पास होना जरूरी है साथ ही उसने डीएलएड किया हो ये जरूरी है. ये प्राथमिक स्कूल के लिए हैं.

वहीं उच्च प्राथमिक कक्षा में शिक्षण के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएशन के साथ ही डीएलएड पास होना अनिवार्य है. दोनों पदों के लिए कैंडिडेट को रीट परीक्षा क्लियर करनी होगी.

अन्य जरूरी जानकारियां -

आवेदन करने के पहले कैंडिडेट्स को एसएसओ आईडी और पासवर्ड जेनरेट करना होगा. इसके लिए sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है.  

जहां तक आवेदन शुल्क की बात है जनरल और ओबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना है. जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी और एक्स-सर्विसमैन को 60 रुपए शुल्क देना है.

यह भी पढ़ें:

RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान में निकले Computer Instructor के बंपर पदों के लिए जारी हुआ ये जरूरी नोटिस, आवेदन से पहले जरूर पढ़ लें 

MP Board Exams 2022: इन तारीखों पर होगी मध्य प्रदेश बोर्ड नौंवी और ग्यारहवीं की परीक्षा, जारी हुआ परीक्षा शेड्यूल