Rajasthan Politics: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार (28 फरवरी) को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में बीजेपी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजस्थान में नेताओं का अभाव हो गया है. बीजेपी में नौसिखिए नेता हैं, जबकि कांग्रेस में 'कार्टून' नेता हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों दलों ने जनता का समय बर्बाद किया और विकास कार्य ठप कर दिए.

बेनीवाल ने अनीता चौधरी हत्याकांड पर बोलते हुए कहा कि मामले की जांच CBI कर रही है और जल्द ही बड़े खुलासे होंगे. उन्होंने दावा किया कि इस हत्याकांड में कई सफेदपोश नेता और अधिकारी शामिल हैं. उन्होंने कहा, "CBI दूध का दूध और पानी का पानी करेगी. इस तरह के अपराध समाज के लिए गंभीर चुनौती हैं."

राजस्थान विधानसभा में गतिरोध पर निशानाराजस्थान विधानसभा में हुए गतिरोध पर बेनीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को माफी मांगनी थी, लेकिन इस बहाने दोनों दलों ने विधानसभा के सात दिन बर्बाद कर दिए. उन्होंने कहा, "बीजेपी ने कांग्रेस से दो बार माफी मंगवाई, लेकिन यह सब सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए था. लाखों-करोड़ों रुपये बर्बाद कर दिए गए."

तीसरा विकल्प जरूरी'- हनुमान बेनीवालबेनीवाल ने दावा किया कि राजस्थान की जनता अब कांग्रेस और बीजेपी से ऊब चुकी है और तीसरा विकल्प तलाश रही है. उन्होंने कहा कि अगर मजबूत तीसरा मोर्चा बनता है, तो जनता सत्ता में बदलाव करेगी. उन्होंने पेपर लीक और अपराधों में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस अंदरूनी रूप से मिली हुई हैं.

हनुमान बेनीवाल ने CM भजनलाल शर्मा को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम को चार-पांच अधिकारी चला रहे हैं और उन्हें अपने दायित्वों का भी सही ज्ञान नहीं है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हालात चिंताजनक हैं और सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है.

'किरोड़ी लाल मीणा को बीजेपी से अलग होना चाहिए'बेनीवाल ने कहा कि अगर किरोड़ी लाल मीणा उनके साथ आते हैं, तो वे तीसरा मोर्चा बना सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी उनके राजनीतिक करियर को खत्म करने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा, "मैं किरोड़ी लाल मीणा से अपील करता हूं कि वे बीजेपी छोड़कर हमारे साथ आएं और तीसरा मोर्चा बनाएं।"

बेनीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को किसानों के खिलाफ बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसानों का सम्मान नहीं करती, जबकि कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक के लिए किसानों, जवानों और अल्पसंख्यकों का इस्तेमाल करती है. उन्होंने गहलोत सरकार के दौरान खनन माफियाओं के पनपने का आरोप लगाया और कहा कि अब वही माफिया भजनलाल शर्मा सरकार के साथ सेट हो गए हैं.

'राजस्थान में नेता नहीं, सिर्फ नाम भर के चेहरे'- बेनीवालबेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में नेतृत्व का संकट है. उन्होंने अविनाश गहलोत के बयान को गलत बताते हुए कहा कि अब नेता बेलगाम हो चुके हैं. उन्होंने कहा, "अब पंचायतें भी ऐसे लोगों के हाथ में चली गई हैं, जो इसका मतलब भी नहीं जानते. जनता को जल्द ही इसका जवाब देना होगा."

ये भी पढ़ें - Rajasthan: 'बीजेपी सरकार SC-ST-OBC समेत सभी के हित में कर रही काम', मंत्री अविनाश गहलोत का दावा