Rajasthan RBSE 10th Result 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा के लाखों छात्र छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो गया. रिजल्ट देखकर बच्चों के चेहरों पर खुशी छा गई. दसवीं बोर्ड के नतीजों में इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है. बोर्ड का रिजल्ट प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने 3 बजे ऑनलाइन जारी किया. दरअसल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में मेरिट घोषित नहीं की जाती है, लेकिन परिणाम देखने के बाद आपको कुछ खास छात्र-छात्राओं के परिणाम बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस साल अपनी मेहनत से सफलता का परचम लहरा दिया है. इन स्टूडेंट्स को 98 फीसदी से ज्यादा नंबर मिले हैं. 

आरती ने प्राप्त किए 98.17 नंबरमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं के रिजल्ट में चूरू की रहने वाली आरती प्रजापति, जो कि अब जोधपुर में रह रही हैं. आरती ने दसवीं कक्षा में 98.17 प्रतिशत प्राप्त किए हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा के परिणाम की उत्सुकता बहुत ज्यादा थी और आज जैसा सोचा था वैसा ही परिणाम आया है. मैं खासतौर से दूसरे बच्चों को भी एक मैसेज देना चाहती हूं कि आप लोग भी पढ़ाई मन लगाकर करें जैसे मैंने 4 से 5 घंटे पढ़ाई की और उसका परिणाम आज सबके सामने है. 

मुकेश को मिले 97.33 फीसदी अंकवहीं छात्र मुकेश परिहार ने दसवीं के रिजल्ट में 97.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. मुकेश ने बताया कि वह ग्रामीण क्षेत्र से हैं और दिन-रात एक करके जो मेहनत की थी ये उसका परिणाम है. उन्होंने कहा कि मैं और मेरा पूरा परिवार बहुत खुश हैं, क्योंकि जिस तरह के परिणाम की हमें उम्मीद थी वैसा ही परिणाम आया है.

बजरंग ने हासिल किए 97.33 प्रतिशत नंबरइसी तरह छात्र बजरंग को दसवीं में 97.33 प्रतिशत नंबर मिले हैं. बजरंग ने बताया कि वह 4 से 5 घंटे पढ़ाई करते थे. मुकेश ने कहा कि मैं दूसरे बच्चों को बताना चाहता हूं कि मन लगाकर पढ़ाई करने से अच्छे परिणाम भी आते हैं. इस परिणाम के लिए मेरे गुरु और मेरे परिवार के लोगों का पूरा सहयोग रहा है.

प्राची को 90 फीसदी अंक मिलेवहीं प्राची को दसवीं में 90 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. प्राची ग्रामीण क्षेत्र से हैं. गांव के ही आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ाई करते हुए उन्होंने ये सफलता हासिल की है. अपने रिजल्ट पर प्राची ने कहा कि जब भी कुछ करने की ठान लेते हैं तो कुदरत भी उनका साथ देती है. बिना किसी ट्यूशन के गांव में रहकर पढ़ाई की. प्राची ने कहा कि उम्मीद तो इससे अच्छे परिणाम की थी लेकिन मुझे सिर्फ 90 फीसदी मिला है. उन्होंने कहा कि इस परिणाम के लिए मेरी मां ने भी बहुत मेहनत की है. साथ ही इस कामयाबी के पीछे मेरे गुरु मेरी मां का भरपूर सहयोग रहा.

ये भी पढ़ें

Rajasthan RBSE 10th Result 2022: कोटा में 74.18 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम, बेटियों ने मारी बाजी

RBSE Rajasthan 10th Result 2022: राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 8 लाख 77 हजार स्टूडेंट्स हुए पास