Rajasthan Rajya Sabha Election 2022: राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को मतदान होना है. वहीं उससे पहले तीनों राज्यसभा सीटें जीतने के लिए कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है. टूट-फूट से बचने के लिए कांग्रेस विधायक इन दिनो उदयपुर के एक पांच सितारा होटल में ठहरे हुए हैं. इस दौरान राजनीति के 'जादूगर' अशोक गहलोत की मौजूदगी में मैजिक शो का भी आयोजन किया गया.


कांग्रेस विधायकों के लिए उदयपुर के होटल में रखा गया था मैजिक शो


दरअसल सोमवार की रात कांग्रेस विधायकों के लिए होटल में जादूगर आंचल का शो करवाया गया था. जादूगर आंचल उदयपुर की है और देश भर में उनके मैजिक शो होते रहते हैं. वहीं मैजिक शो के दौरान विधायक काफी हल्के-फुलके मूड में नजर आए और जादूगर आंचल की ट्रिक पर इंजॉय करते भी दिखे.



अशोक गहलोत का इलेक्शन मैनेजमेंट सफल होता आ रहा नजर


मैजिक शो के दौरान सीएम अशोक गहलोत भी पूरी तरह टेंशन फ्री नजर आए. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस ने नंबर गेम को पार कर लिया है. जिन बीटीपी के दो विधायकों को लेकर शंका जताई जा रही थी वे भी उदयपुर पहुंच चुके हैं. वहीं कांग्रेस और अशोक गहलोत का 123 की बजाय 126 वोटों का दावा भी साबित होता नजर आ रहा है और साफ-साफ दिख रहा है कि राजनीति के जादूगर अशोक गहलोत नंबर गेम जीत चुके हैं. वहीं बीजेपी का नंबर गेम 33 पर अटकता नजर आ रहा है. जबकि जीत के लिए निर्दलीय सुभाष चंद्रा को 41 वोट चाहिए. वो आठ वोट फिलहाल कहीं से आते नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में अशोक गहलोत का इलेक्शन मैनेजमेंट सफल साबित होता नजर आ रहा है.  


ये भी पढ़ें


Udaipur News: ऑनलाइन ठगी करने वालों ने अपनाया नया पैंतरा, अब बिजली के बिल के नाम पर खाते कर रहे खाली


Chittorgarh News: पत्नी के शव की अंतिम संस्कार की हो रही थी तैयारी, पुलिस पहुंची तो पति ने खोला चौकाने वाला राज