Dedicated Freight Corridor: राजस्थान में मालगाड़ियां अब तेज स्पीड से दौड़ पायेगी. इसके साथ ही यात्री ट्रेनें देर नहीं हो पाएंगी. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने न्यू रेवाड़ी और न्यू खुर्जा के बीच 173 किमी दूरी लिंक लाइन का उद्घाटन किया है. न्यू रेवाड़ी एनडब्ल्यूआर के क्षेत्र में आता है. इसका असर राजस्थान की सभी ट्रेनों पर पड़ेगा. यहां पर तेज गति से चलने वाली ट्रेनों की स्पीड और टाइमिंग पर पूरा असर पड़ेगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने तेजी से काम किया है. जयपुर से न्यू रेवाड़ी तक पूरी तरह से डीएफसी की लाइनें तैयार हैं.
  



मालगाड़ियों को 100 किमी प्रतिघंटा के हिसाब से चलने की स्थिति रहेगी. क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी और यात्री ट्रेनों पर बड़ा असर पड़ेगा. इसके हिसाब से सबकुछ बदल जाएगा. जैसे प्रमुख कंटेनर डिपो से जुड़ाव एवं कंटेनर और एक्सिम यातायात का सुरक्षित और त्वरित आवागमन रहेगा. भारी और लम्बी मालगाड़ियों का संचालन और विधुतीकरण डबल-लाइन और उन्नत ट्रैक निर्माण तकनीक जैसी चीजें दिखेगीं. डीएफसी की शुरुआत से कई प्रमुख शहरों का विकास भी हो सकता है. इसमें राजस्थान के कई जिलें शामिल हो सकते हैं. 


मालगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी 
पीएम नरेंद्र मोदी ने मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) पर न्यू खुर्जा-न्यू रेवाड़ी के बीच 173 किलोमीटर लंबी डबल लाइन विद्युतीकृत खंड का उदघाटन किया है. यह नया डीएफसी खंड काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पश्चिमी और पूर्वी डीएफसी के बीच अहम संपर्क स्थापित करता है. 


दुनिया में अपनी तरह की पहली सुरंग है
इसके अलावा, यह खंड इंजीनियरिंग की उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए भी जाना जाता है. इसमें 'उच्च विद्युतीकरण के साथ एक किलोमीटर लंबी डबल लाइन रेल सुरंग' है, जो दुनिया में अपनी तरह की पहली सुरंग है.  इस सुरंग को डबल-स्टैक कंटेनर ट्रेनों को निर्बाध रूप से चलाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. मालगाड़ियां अब इस नए डीएफसी ट्रैक पर चलेंगी जिससे यात्री ट्रेनों के संचालन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: महिलाओं से दुर्व्यवहार करने वालों को मंत्री मदन दिलावर की चेतावनी, बोले- 'दोषी की अवैध संपत्ति होगी नेस्तानाबूद'