Indian Railway News: राजस्थान के अलग-अलग शहरों से दूसरे शहरों में ट्रेन से सफ़र करने वाले यात्री के लिए खुशखबरी है. रेल डिब्बों में बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए भारतीय रेलवे ने राजस्थान से 13 ट्रेनों में बगैर आरक्षण के सफ़र करने की इजाजत दे दी है. अगर आप भी इन रूटों पर सफ़र करते हैं और आपको आरक्षित टिकट नहीं मिल रहा है, तो आप बगैर आरक्षित टिकट के भी इन ट्रेनों से आप अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं.


वैश्विक महामारी कोरोना के कारण रेलवे ने फिलहाल इन सुविधाओं को बंद कर दिया था. जिससे यात्रियों को केवल आरक्षित (Reservation) टिकट ले कर ही सफ़र करने की इजाज़त थी.  इन ट्रेनों में  लंबी दूरी की ट्रेनों को भी शामिल किया गया है. इन ट्रेनों के फिर से शुरू होने गरीब और प्रवासी मजदूरों को सीधे तौर पर फायेदा पहुंचेगा, जिन्हें इसके महंगे दामों पर आरक्षित टिकट खरीद कर सफ़र करना पड़ता था. गौरतलब हो कि भारतीय रेलवे के सभी रूटों पर अनारक्षित (Without Reservation) टिकट की आरक्षित (Reservation) टिकट की कीमतों से काफी कम हैं. 


इसको लेकर भारतीय रेलवे का यह है कहना 
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण के अनुसार इन 13 ट्रेनों को मिलाकर अब तक कुल 164 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा की शुरुआत कर दी गई है. अब लंबी दूरी की ट्रेनों में भी अनारक्षित यात्रा करना पहले की तरह मुमकिन हो पाएगा. शशि किरण ने बताया कि जिन नई ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन यात्रा करने की शुरुआत की गई है उसका लाभ 21 दिसंबर से मिलना शुरू हो जायेगा.

जबकि उत्तर-पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों से भी इस सुविधा को फिर से शुरू किया जा रहा है. देशभर के 16 रेलवे जोन में इस सुविधा को धीरे-धीरे अलग-अलग ट्रेनों में अनारक्षित कोच को लगा कर शुरू किया जा रहा है. फिलहाल 164 रेलों में ये सुविधा शुरू हो चुकी है. आने वाले दिनों में पहले की तरह सभी ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा की जा सकेगी. लेकिन ख़बरों मुताबिक सफ़र में सभी कोविड नियमों की पालना करना अनिवार्य होगा.


इन ट्रेनों में मिलेगी ये सुविधा
1. गाड़ी संख्या 12548 बीकानेर-दिल्ली सराय. कोच संख्या डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे.
2. गाड़ी संख्या 12464 जोधपुर-दिल्ली सराय. कोच संख्या डी-3 व डी-4.
3. गाड़ी संख्या 14811 सीकर-दिल्ली. कोच संख्या डी-3 व डी-4.
4. गाड़ी संख्या 14819 भगत की कोठी-साबरमती. कोच संख्या डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4.
5. गाड़ी संख्या 20474 उदयपुर सिटी-दिल्ली. कोच संख्या डीएल-1, डीएल-2, डी-1 व डी-4.
6. गाड़ी संख्या 22464 बीकानेर-दिल्ली सराय. कोच संख्या डी-3 व डी-4.
7. गाड़ी संख्या 22481 जोधपुर-दिल्ली सराय. कोच संख्या डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4.
8. गाड़ी संख्या 22471 बीकानेर-दिल्ली सराय. कोच संख्या डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4.
9. गाड़ी संख्या 22422 जोधपुर-दिल्ली सराय. कोच संख्या डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4.
10. गाड़ी संख्या 14803 भगत की कोठी-साबरमती. कोच संख्या डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4.
11. गाड़ी संख्या 22987 अजमेर-आगराफोर्ट. कोच संख्या डी-1, डी-10 व डीएल-1.
12. गाड़ी संख्या 12196 अजमेर-आगराफोर्ट. कोच संख्या डीएल-1, डीएल-2, डी-13 व डी-14.
13. गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल. कोच संख्या डी-1, डी-2, डी-3 और डी-6 अनारक्षित रहेंगे.


 


यह भी पढ़ें: 


Indian Railway: रेल यात्रा के दौरान चोरी हो गया सामान तो मिलेगा मुआवजा, जानें नियम और कानून


Indian Railway News: पश्चिम-मध्य रेलवे सबसे अधिक और बड़ी मालगाड़ियो का संचालन करने में रहा अव्वल