RPSC RAS 2021 Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने शुक्रवार को आरएएस भर्ती 2021 का अंतिम परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से ये रिजल्ट शुक्रवार देर तक को जारी किया गया है. आयोग की ओर से वरियता सूची में 2155 अभ्यर्थियों में शामिल किया गया है. श्रीगंगानगर के विक्रांत शर्मा ने इस परीक्षा में टॉप किया है. वहीं पहली बार ऐसा भी हुआ है कि आयोग की सूची में टॉप 10 की सूची में पांच महिलाओं के नाम भी  शामिल हैं. राजस्थान लोक सेवा आयोग  के सचिव रामनिवास मेहता ने कहा कि मेन एग्जाम में जो 21774 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, उनके इंटरव्यू 10 जुलाई से शुरू हुए थे. उन्होंने कहा कि लगातार पांच महीने तक सात चरणों में अभ्यार्थियों के इंटरव्यू कराए गए.


प्रक्रिया पूरी होने और परीक्षण के बाद अध्यक्ष संजय कुमार ने श्रोतिय और कमिशन की स्वीकृति के बाद देर रात 11 बजे रिजल्ट जारी किया गया. राज्य को 988 और नए ऑफिसर मिलेंगे. बता दें टॉप 10 सूची में विक्रांत शर्मा, प्रिया बजाज, किरणपाल, विश्वजीत सिंह, भारती गुप्ता, आकांक्षा दुबे, कंचन चौधरी, शुभम शर्मा, निधि उदसरिया और सत्यनारायण का नाम शामिल हैं. इस टॉप-10 की सूची में पांच महिलाएं शामिल हैं. पहली बार इस सूची में महिलाओं का दबदबा दिख रहा है. साल 2018 में इस सूची में महज चार महिलाएं शामिल थीं.


टॉप-10 की सूची में श्रीगंगानगर के तीन अभ्यर्थी
साल 2016 में तो आयोग की इस सूची में महज दो महिलाएं ही जगह बना पाई थीं. हांलाकि साल 2018 में जिन टॉप-10 अभ्यर्थियों ने अंक प्राप्त किए थे, आयोग ने  अभी उनके प्राप्तांक जारी नहीं किए हैं. इसमें पांच पुरुषों के नाम भी शामिल हैं. वहीं टॉप-10 की सूची में श्रीगंगानगर के तीन अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं, जबकि सीकर, उदयपुर, बीकानेर, जालौर, करौली और जोधपुर के एक-एक अभ्यर्थियों ने इस सूची में जगह बनाई है.    


Rajasthan Election 2023: अशोक गहलोत की सभा में फिर गूंजा कन्हैयालाल हत्याकांड, CM बोले- 'सभी जानते हैं आरोपियों के साथ....'