Rajasthan News: राजस्थान के उच्च शिक्षा विभाग में शारीरिक शिक्षक (PTI) व लाइब्रेरियन भर्ती लंबे समय से अटकी हुई है. प्रदेश के बेरोजगार इन पदों पर नियुक्ति के लिए बीते 30 सालों से भर्ती का इंतजार कर रहे हैं. भर्ती के अभाव में आलम यह है कि वर्तमान वक्त में पीटीआई और लाइब्रेरियन के स्वीकृत पदों में से 95 प्रतिशत पद रिक्त हैं.

लाइब्रेरियन भर्ती संबंधी नियमों में शीघ्र संशोधन करवाने की मांग को लेकर लाइब्रेरी साइंस विषय के बेरोजगार राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) पहुंचे. बेरोजगार युवाओं ने आयोग से सेवा नियमों की फाइल पर कार्रवाई करने की मांग की. कॉलेज लाइब्रेरियन भर्ती संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र विश्नोई ने बताया कि समिति सदस्यों ने आयोग प्रशासन से मुलाकात कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. वे आयोग सचिव को अपनी मांगे बताना चाहते थे लेकिन सचिव के कार्यालय में नहीं होने से वार्ता नहीं हो सकी. अब समिति सदस्य पुन: मिलने का प्रयास करेंगे और बेरोजगारों को राहत पहुंचाने की मांग करेंगे.

इस वजह से अटकी है प्रक्रियासंघर्ष समिति सदस्यों ने बताया कि कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से लाइब्रेरियन व शारीरिक शिक्षक के 247 नवीन पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की थी. इसके लिए वित्तीय स्वीकृति के प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजे थे. यह प्रस्ताव 7 फरवरी 2022 को मंजूर कर लिए गए थे लेकिन यूजीसी विनियम 2018 के नियमों में संशोधन नहीं होने से भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई है.

95 फीसदी पद खालीराजस्थान सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. स्टूडेंट्स के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं भी शुरू की है. लेकिन वर्तमान में प्रदेश के कॉलेजों में 95 फीसदी पद खाली हैं. प्रदेश में कुल 460 गवर्नमेंट कॉलेज संचालित हैं. इन कॉलेजों में 4.85 लाख विद्यार्थियों का नामांकन हैं. लगभग सभी कॉलेजों में लाइब्रेरियन और शारीरिक शिक्षा अनुदेशक के पद स्वीकृत हैं. केवल 26 पदों पर ही लाइब्रेरियन कार्यरत हैं. कुल 434 पद खाली हैं. शारीरिक शिक्षक के पदों पर 30 साल से भर्ती नहीं हुई है. यदि इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाती है तो बेरोजगारों को सरकारी नौकरी नसीब हो सकेगी.

ये भी पढ़ें

Rajasthan News: राजस्थान के किसानों को गहलोत सरकार ने दी राहत, 11 जिलों में 4 लाख किसानों के बिजली बिल जीरो