Rajasthan CM Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन (Ajay Maken) और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) जयपुर पहुंच विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. इसके साथ पर्यवेक्षक टीम यह चाहती है कि सिर्फ एक लाइन में सभी विधायक लिखे कि आलाकमान का जो फैसला होगा वह सभी को मंजूर होगा. क्योंकि सीएम अशोक गहलोत के कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की स्थिति में राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए, इस पर रायशुमारी के लिए दोनों नेता आब्जर्वर के रूप में जयपुर में हैं. वहीं दूसरी तरफ अल्पसंख्यक मामले विभाग के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने गहलोत को मुखिया बने रहने की एडवांस में बधाई दे दी है. इधर विधायकों की मीटिंग के लिए शांति धारीवाल के घर पहुंचे संयम लोढ़ा ने कहा कि हमारी बात नहीं सुनी गई तो सरकार गिर सकती. 

राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि कांग्रेस में जो घटनक्रम चल रहा है इसे लेकर आज अचानक विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. जिसमें मुझे भी बुलाया गया है लेकिन हैरानी की बात यह है कि दो साल पहले जो लोग कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश में लगे थे, उनको प्रदेश की कमान सौंपने की बात आ रही है. ऐसे में कांग्रेस हाईकमान को सोचना चाहिए कि वह उन 102 विधायकों की भावनाओं का ध्यान रखे जो बाड़ेबंदी में थे, जो होटलों में रहे घर छोड़कर बीजेपी के प्रलोभन में नहीं आए. वहीं गर्ग ने कहा है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो राजस्थान में सरकार और पार्टी कमजोर हो जाएगी, आगे सरकार कैसे बचेगी? सुभाष गर्ग बोले जब राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनी तो कांग्रेस के 99 विधायक थे. मेरे सरकार में शामिल होने के बाद यह संख्या 100 हुई और उसके बाद निर्दलीयों ने भी सरकार का साथ दिया और अन्य दलों के लोगों ने भी अब उनकी भावनाओं का भी सम्मान होना चाहिए.

इधर राजस्थान के धौलपुर के बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का बड़ा बयान सामने आया है. गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि शांति धारीवाल के निवास पर मीटिंग का कोई औचित्य नहीं है. जब आलाकमान ने भेजे हैं पर्यवेक्षक तो उससे पहले मीटिंग करने का क्या मतलब. मलिंगा ने मंत्री सुभाष गर्ग पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जो कांग्रेसी नहीं उसे पार्टी के अंदरूनी मामले में बोलने का हक नहीं. गर्ग ने उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार किया था. आपको बता दें राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर सीएम आवास पर शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक होने वाली है. खबर लिखे जाने तक यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर अभी तक 22 मंत्री और 32 विधायक पहुंच चुके, यहां से सभी विधायक CM हाउस बस से एक साथ पहुंचे.

Rajasthan Politics: मंत्री सुभाष गर्ग का तंज, 'BJP से मिलकर सरकार गिराने की कोशिश करने वाले बनेंगे CM'

Rajasthan Politics: राजस्थान के राजनीतिक हलचल पर शेखावत का तंज, कहा- सरकार को बस कुर्सी बचाने की चिंता