Rajendra Rathore On Dotasara: राजस्थान में अब कांग्रेस और भाजपा आमने सामने है. दोनों पार्टियों के नेता अपने बयानों में घिरे हैं. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ (rajendra rathore) ने कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा (govind singh dotasara) पर पलटवार किया है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के रात 8 बजे बाद महफ़िल में मुख्यमंत्री बनने वाले बयान पर कहा कि "डोटासरा जी की बात और गधे ने मारी लात" जैसे है.


राठौड़ ने कहा कि उनका जहां भी भाषण होता है वो मेरे से शुरू होकर मेरे पर ही खत्म होता है इसलिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं कि वो मुझे ऐसे बयान से प्रसिद्धि दे रहे हैं.


इस पलटवार के बाद से राजस्थान की सियासत का पारा चढ़ गया है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, जिम्मेदार सत्ता में बैठे संगठन के अध्यक्ष है और वो अपनी भाषा पर खुद ही गौर कर लें. वो ऐसा खड्डा खोद रहे हैं जिसमें वो खुद ही गिरेंगे. क्योंकि जो खुद चारों ओर से अपने आप को असुरक्षित महसूस करता है उसके इस प्रकार के बयान होते हैं इसलिए वो उन पर कोई टिप्पणी नहीं करते हैं.


क्या कहा था डोटासरा ने ? 


राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने पिछले दिनों सरदार शहर में मंच से कहा था कि राजेंद्र राठौड़ रात 8 बजे बाद मंच से नहीं बोल सकते. किसान सम्मेलन के मंच से पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ने राजेंद्र राठौड़ को लेकर कहा था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पीछे ही राजेंद्र राठौड़ का बंगला है और उसमें रात 8 बजे बाद गाना गाते हैं. "मेरे सामने वाली खिड़की में एक चांद का टुकड़ा रहता है". जब विधानसभा में इस गाने की डिमांड उठी तो उन्होंने इनकार करते हुए कहा ''वो तो 8 बजे का टाइम ही न्यारा होता है. इसलिए तो वो रात 8 बजे बाद मंच से नहीं बोल सकते क्योंकि उस समय वो महफ़िल करते हैं और उसके बाद मुख्यमंत्री बन जाते हैं.''


दोनों खूब कर रहे हैं बयानबाजी 


राजस्थान में जब से राजेंद्र राठौड़ नेता प्रतिपक्ष बने हैं तभी से कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा उनपर हमला बोल रहे हैं. इसके पीछे सियासी कहानी ये है कि दोनों शेखावटी के बड़े नेता हैं. इस समय दोनों में पिछले कई महीने से सियासी जंग छिड़ी हुई है. एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है. ऐसे में दोनों पार्टियों के आलाकमान की नजर इन दोनों नेताओं पर बनी हुई है.


इसे भी पढ़ें: Jaisalmer Accident: जैसलमेर में निजी स्कूल की बस पलटी, 1 टीचर की मौत, 37 बच्चे हुए घायल