Jaipur : कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपनी युवा और किसान रैली में अकेले जाने का फैसला किया है. ऐसा करने के बाद से कांग्रेस उनके हर कदम पर करीब से नजर रख रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उनके मतभेद अभी भी कम नहीं हुए हैं. राज्य में नेतृत्व के मुद्दे पर दोनों के बीच जारी तनाव कांग्रेस के लिए चिंता का बड़ा कारण है. राहुल गांधी ने गहलोत और पायलट दोनों को पार्टी की संपत्ति कहा था.


समाधान निकालने के लिए काम कर रहे है कांग्रेस अथ्यक्ष


कांग्रेस नेतृत्व ने पायलट के पार्टी के खिलाफ जाने की अटकलों को खारिज किया है, लेकिन पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष राजस्थान मुद्दे पर काम कर रहे हैं और कुछ समाधान निकाला जाएगा, हालांकि उन्होंने इसका ब्यौरा नहीं दिया.कांग्रेस ने हाल ही में राजस्थान में अजय माकन की जगह एक नया प्रभारी बनाया है ताकि इस मुद्दे को फिलहाल के लिए शांत किया जा सके. लेकिन, सूत्रों ने कहा कि पायलट ने दबाने के लिए राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान पंजाब में राहुल गांधी से मुलाकात की है.


चुनाव तक सीएम रहेंगे गहलोत या सीएम बनेंगे पायलट इस पर है चुप्पी 


पार्टी आलाकमान ने नेतृत्व के मुद्दे पर कोई फैसला नहीं किया है. गहलोत-पायलट के मुद्दे को हल करने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने आज तक कोई स्पष्टता नहीं दी गई है, सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस इस समय किसी भी खेमे को नाराज नहीं करना चाहती है. हालांकि, किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि गहलोत इस साल के अंत में राज्य में होने वाले चुनावों तक सीएम के रूप में रहेंगे या चुनाव से पहले पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. 


परिस्थितियों का अध्ययन कर रही कांग्रेस


कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि पार्टी परिस्थितियों का अध्ययन कर रही है और उसी के अनुसार फैसला लिया जाएगा. पायलट 16 जनवरी से राजस्थान के नागौर, हनुमानगढ़, झुंझुनू और पाली में रैलियां करेंगे और 20 जनवरी को जयपुर में युवा सम्मेलन करेंगे.