Illegal Mining Mafias: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पद संभालते ही अवैध खनन माफिया, भू माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसी सिलसिले में पुलिस की तरफ से अवैध खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. अवैध खनन पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है. ड्रोन से वीडियोग्राफी करने के बाद तुरंत टीम की तरफ से कार्रवाई कर अवैध खनन को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे हैं.


विशेष अभियान के तहत साइबर सेल टीम की तरफ से पुलिस थाना पीपाड़ शहर हल्का क्षेत्र के सांखालों का बेरा पीपाड़ शहर में सैटेलाइट मैप के आधार पर ड्रोन कैमरा की मदद से जीपीएस कोऑर्डिनेटर के तहत अवैध खनन भंडारण की जगह चिन्हित कर वीडियोग्राफी की गई. जीपीएस कोऑर्डिनेटर के तहत चिन्हित स्थान पर टीम के सदस्यों को मौके पर भेजकर दबिश दी गई और अवैध तरीके से स्टॉक की गई खनिज बजरी को जब्त किया गया. जिसके बाद खनिज विभाग की टीम को सूचित कर नियम अनुसार जुर्माना राशि लगवाई गई.


1050 टन अवैध खनिज जब्त 


जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जिले में अवैध खनन के विरूद्ध राज्य सरकार की तरफ से चलाये जा रहे हैं. विशेष अभियान के दौरान जिले के सभी अधिकारियों को अवैध खनन के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं. नवाब खॉ अति. पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण और जयदेव सियाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसआईयूसीएडब्ल्यू) जोधपुर ग्रामीण के निर्देशन में ड्रोन टीम ( सेठाराम, किशोर दुकतावा, चम्पालाल, श्रवणसिंह) की तरफ से ड्रोन कैमरा की मदद से सैटेलाईट मैप के जरिये जीपीएस कॉर्डिनेट्स के तहत भंडारण की चिन्हित जगह की आसूचना पर साईबर सैल टीम के अमानाराम सउनि मय टीम ने भगवानसिंह पुत्र चूनाराम माली, जगदीश पुत्र गुदड़राम सांखला, पांचाराम पुत्र जवरीलाल सांखला निवासी सांखला का बेरा, पीपाड़ शहर के भूखण्ड पर दबिश देकर करीब 1050 टन अवैध खनिज बजरी के स्टॉक को जब्त किया. अवैध खनिज बजरी निकट नदी क्षेत्र से लाना बताया गया. जिस पर खनिज विभाग की टीम को सूचित कर मौके पर बुलाकर करीब 1050 टन अवैध बजरी के स्टॉक रखने पर अवैध खनिज बजरी के भंडारण पर 5,12,500  रुपये का जुर्माना राशि लगायी गयी.


ये भी पढ़ें:  Rajasthan News: राजस्थान की झांकी में कर्तव्य पथ पर दिखेगी संस्कृति की झलक, थीम है 'पधारो म्हारे देश'