राजस्थान पुलिस की ATS और SOG ने डमी कैंडिडेट प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए, जोधपुर जिले के भोपालगढ़ से फरार चल रहे पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. ADG, ATS और SOG वी.के. सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम बताए.
आरोपियों के नाम हैं, डालूराम मीणा (31) पुत्र रामखिलाड़ी मीणा, निवासी ठेकड़ा, थाना महवा, जिला दौसा और उसकी पत्नी मौसम मीणा (31), तृतीय श्रेणी अध्यापक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, धेणुओं की ढाणी, भैरूनगर, औस्तरा, भोपालगढ़ हैं.
पुलिस एक्ट धारा 37 के तहत डमी कैंडिडेट गिरफ्तार
आरोप है कि साल 2022 की स्कूल व्याख्याता (हिंदी) भर्ती परीक्षा में डालूराम मीणा ने अपनी भाभी रेखा मीणा की जगह अपनी पत्नी मौसम मीणा को बतौर डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा दिलवाई थी.
मौसम मीणा ने अपनी जेठानी के नाम से परीक्षा दी थी. दोनों आरोपी लंबे समय से इस मामले में फरार चल रहे थे, जबकि डालूराम के खिलाफ अदालत से पुलिस एक्ट की धारा 37 के तहत गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था.
SI भर्ती 2021 में डमी कैंडिडेट घोटाले का खुलासा
दोनों की गिरफ्तारी के लिए उप महानिरीक्षक SOG परिस देशमुख के पर्यवेक्षण और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मीणा के निर्देशन में टीम बनाई गई थी. मानवीय व तकनीकी इनपुट जुटाने के बाद, टीम ने भोपालगढ़ से दोनों को दबोच लिया.
SOG के मुताबिक, आरोपी डालूराम मीणा पहले भी SI भर्ती परीक्षा 2021 में स्वयं के स्थान पर डमी कैंडिडेट बैठाकर चयनित हुआ था. इस संबंध में उसे मुकदमा नंबर 02/2024, थाना SOG जयपुर में गिरफ्तार किया जा चुका है. इसी पूछताछ के दौरान ही एसआई भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक कांड का खुलासा हुआ था.
डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने के आरोप में गिरफ्तार
बता दें,एक अन्य मामले में राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) एक सरकारी स्कूल शिक्षक को राज्य में कई सरकारी भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने के आरोप में गिरफ्तार किया.