राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल भर्ती-2025 के तहत पुलिस दूरसंचार कांस्टेबल आईटी और ड्राइवर के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन शनिवार (13 सितंबर) को सफलतापूर्वक किया गया. पुलिस विभाग ने परीक्षा में पारदर्शिता और शुचिता बनाए रखने के लिए कई सख्त कदम उठाए, ताकि किसी भी तरह की धांधली को रोका जा सके. भरतपुर जिले में इस परीक्षा के लिए 20 केंद्र बनाए गए थे. जींस पहनकर आये अभ्यर्थियों को वापस लौटा दिया गया. जूतों को उतरवाकर चेक किया गया.

भरतपुर में लगभग 7 हजार 80 अभ्यर्थियों ने पेपर दिए. सभी परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की गहनता से जांच की गई, उसके बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री दी गई. सभी परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की लाइनें लगी हुई थीं. जिन अभ्यर्थियों ने हाथ में धागा या कलावा पहना हुआ था उन्हें भी निकलाव दिया गया. इसके अलावा फुल स्लीव कपड़े पहनकर आये स्टूडेंट्स के स्लीव्स को फोल्ड करवाया गया.

गेट पर बायोमेट्रिक जांच 

परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक जांच की गई इसके अलावा हर अभ्यर्थी की वीडियोग्राफी की गई. शनिवार को कांस्टेबल दूरसंचार और ड्राइवर पदों के लिए परीक्षा हुई. रविवार (14 सितंबर) को कांस्टेबल, ख़ुफ़िया और RAC सहित अन्य पदों के लिए परीक्षा होगी. कल (14 सितंबर) को भरतपुर में 26 सेंटर रहेंगे. रविवार को 16 हजार 9 सौ 44 अभ्यर्थी पेपर देंगे. सभी सेंटर पर निगरानी के लिये 100 डिप्टी और इंस्पेक्टर लगाए गए हैं. परीक्षा केंद्र के बाहर भी पुलिस का जाब्ता लगाया गया है.

परीक्षा में पारदर्शिता के क्या-क्या कदम उठाए गए?

  • परीक्षा केंद्रों के एंट्री गेट पर अभ्यर्थियों की मैनुअल और HHMD (हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर) से सघन तलाशी ली गई. इसके अलावा, सभी अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन भी किया गया.
  • सभी केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (जैसे मोबाइल, पेजर आदि) को निष्क्रिय करने के लिए जैमर लगाए गए थे. परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध था.
  • परीक्षा सामग्री (प्रश्न पत्र, ओएमआर शीट) को अस्थाई ट्रेजरी रूम में सुरक्षित रखा गया था, जो सीसीटीवी की निगरानी में थे और हथियारबंद गार्डों द्वारा सुरक्षित थे.
  • सामग्री की लोडिंग और अनलोडिंग की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई.
  • नकल माफिया पर निगरानी: पुलिस ने संगठित गिरोहों पर विशेष निगरानी रखी, जो स्मार्ट गैजेट्स (मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस) का उपयोग करके नकल कराने की कोशिश कर सकते थे.

एडीजी पाण्डेय ने बताया कि इन सभी उपायों से यह सुनिश्चित किया गया कि परीक्षा पूरी तरह से निष्पक्ष और सुरक्षित माहौल में आयोजित हो. सभी 280 परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया था. पुलिस मुख्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया, जहाँ आईटी प्रशिक्षित अधिकारी और कर्मचारी लाइव फुटेज की निगरानी कर रहे थे.

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कितने अभ्यर्थी शामिल?

बता दें कि राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शनिवार (13 सितंबर) और 14 सितंबर को आयोजित की गई है. इस भर्ती के लिए कुल 10,000 पदों पर विज्ञापन निकाले गए हैं, जिनमें से 1,469 पद दूरसंचार कांस्टेबल के लिए हैं. एडिशनल डीजी, पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया, ''इस परीक्षा के लिए 1,05,846 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिनमें से 76,800 से अधिक अभ्यर्थी 280 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में शामिल हुए.