Rajasthan Police Constable Exam 2022 Dates Declared: राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2021-22 (Rajasthan Police Constable Recruitment 2022) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है. इस भर्ती परीक्षा की आयोजन तारीखें घोषित कर दी गई हैं. वे कैंडिडेट्स जो एक लंबे समय से परीक्षा तारीखें घोषित होने का इंतजार कर रहे थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बाबत जारी नोटिस चेक कर सकते हैं. बता दें कि राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) में निकले कॉन्सटेबल के 4438 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 13 मई से 16 मई 2022 के बीच किया जाएगा. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था.


परीक्षा का पहला चरण है लिखित परीक्षा -


जिन कैंडिडेट्स के आवेदन स्वीकार हुए हैं उन्हें अब भर्ती परीक्षा का पहला चरण यानी लिखित परीक्षा देनी है. इसके बाद कई चरणों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें पीईटी टेस्ट आदि शामिल हैं.




कुछ ही समय में इस लिखित परीक्षा के एडमिट कर्ड्स भी जारी किए जाएंगे. इसकी सूचना भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही मिलेगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि किसी भी ताजा अपडेट के लिए राजस्थान पुलिस की ऑफीशियल वेबसाइट चेक करते रहें, जिसका पता है -  police.rajasthan.gov.in


परीक्षा संबंधी अन्य जानकारियां –


इस लिखित परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा, जिसके एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही जारी होंगे. प्रवेश-पत्र कैंडिडेट्स को वेबसाइट से रिलीज के बाद डाउनलोड करने होंगे.


परीक्षा दो शिफ्टों में होगी सुबह और शाम. परीक्षा की अवधि होगी दो घंटे. इस बीच में कैंडिडेट्स को कुल 150 अंक के 150 प्रश्नों का जवाब देना होगा. यानी एक प्रश्न एक अंक का होगा. निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है. गलत आंसर के लिए एक चौथाई अंक कटेगा.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: उत्तर प्रदेश के कई विभागों में निकली सरकारी नौकरी, जानें आप किस जॉब के लिए कर सकते हैं अप्लाई 


UP Job Alert: एम्स गोरखपुर में फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले करें ऑफलाइन अप्लाई