Rajasthan Police Constable PET Exam 2022 In October: राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल (Rajasthan Police Constable) भर्ती परीक्षा के अंतर्गत फिजिकल टेस्ट (Rajasthan Police Constable PET Test 2022) का आयोजन अक्टूबर महीने में किया जाएगा. अभी परीक्षा की तारीखें साफ नहीं हुई हैं पर राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की आधिकारिक वेबसाइट पर इतनी जानकारी दी है कि राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल पीईटी परीक्षा (Rajasthan Police Constable PET Exam Dates 2022) अक्टूबर महीने के दूसरे हफ्ते में आयोजित की जाएगी.
इस वेबसाइट पर देखें नोटिस –राजस्थान पुलिस पीईटी परीक्षा 2022 से संबंधित नोटिस चेक करने के लिए कैंडिडेट्स राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है – police.rajasthan.gov.in
एडमिट कार्ड कब होंगे रिलीज –राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर इस परीक्षा के बारे में फिलहाल इतनी ही जानकारी दी है कि पीईटी एग्जाम अक्टूबर महीने के दूसरे हफ्ते से आयोजित होगा. साथ ही ये भी दिया है कि परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल और एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे.
इन डेट्स पर हुआ था एग्जाम –बता दें कि राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा 13 से 16 मई 2022 के बीच आयोजित की गई थी और 02 जुलाई को री-एग्जाम हुआ था. इसके नतीजे 24 अगस्त के दिन जारी हुए थे. अब फिजिकल फिटनेस टेस्ट की बारी है.
कौन देगा पीईटी टेस्ट –जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की है और जिनके रोल नंबर मेरिट सूची में दिखाई देते हैं, वे बाद में आयोजित होने वाले शारीरिक परीक्षण (पीईटी / पीएसटी) के लिए पात्र हैं.
भरे जाएंगे इतने पद –ये भर्ती अभियान कुल 4588 कांस्टेबल रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. इनमें से 55 रिक्तियां कांस्टेबल ड्राइवर गैर-टीएसपी पद के लिए, 717 कांस्टेबल जनरल टीएसपी के लिए, 65 कॉन्स्टेबल ड्राइवर टीएसपी के लिए, 3574 कांस्टेबल जनरल गैर-टीएसपी के लिए हैं. कांस्टेबल बैंड टीएसपी के लिए 23, कांस्टेबल पुलिस दूरसंचार के लिए 154 रिक्तियां हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI