Water Scarcity in Jaipur: राजस्थान की गुलाबी नगरी यानी जयपुर के लोग इन दिनों पानी की किल्लत के चलते गुस्से में लाल हो रहे हैं. क्योंकि जनता इन दिनों गर्मी के साथ-साथ पानी की किल्लत का सामना कर रही है. शहर की कॉलोनियों में मांग के हिसाब से पीएचईडी ने सप्लाई तो बढ़ाई है लेकिन शहर के 80 फीसदी इलाकों में पानी लो प्रेशर से आ रहा है. अप्रैल महीने से अब तक लो प्रेशर की 1,394 शिकायतें कंट्रोल रूम में दर्ज कराई गई हैं. इधर पीएचईडी विभाग का कहना है कि सिर्फ 36 शिकायतें ही पेंडिंग हैं.


गर्मियों में लो प्रेशर की समस्या है आम, फिर नहीं समाधान


गर्मियों में लो-प्रेशर की समस्या आती है और लोग पानी के लिए परेशान होते हैं. इसके बाद भी पीएचईडी ने समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकाला. पानी की मांग बढ़ने पर लोग बूस्टर लगा लेते हैं, ऐसे में कई घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता है. पानी की मांग बढ़ने के साथ ही पीएचईडी ने तीन किश्तों में पानी की सप्लाई बढ़ाई है. फिलहाल रोजाना 485 एमएलडी चौसलपुर से पानी सप्लाई किया जा रहा है जबकि सर्दियों में 425 एमएलडी की मांग थी. साथ ही ट्यूबवेलों में भी करीब 150 एमएलडी से ज्यादा पानी दिया जा रहा है. हर बार गर्मियों में पानी की किल्लत और सप्लाई में लो प्रेशर की समस्या जस की तस बनी रहती है.


इन इलाकों में समस्या ज्यादा


पीएचईडी सांगानेर वार्ड नंबर 88 की पार्षद माया देवी का कहना कि नलों में बहुत ही कम पानी आ रहा है. दीक्षित कामुरलीपुरा वार्ड-9 के पार्षद किशनलाल अजमेय ने बताया कि वार्ड में 100 से ज्यादा कालोनी और करीब 10 ट्यूबवेल हैं. इससे पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. वहीं, सरकारी पानी टैंकरों से भी सप्लाई बंद हैं. बरकत नगर पृथ्वीराज नगर, खोनागोरियान मुरलीपुरा, माचेड़ा नींदड़ और हरड़ा क्षेत्र में समस्या ज्यादा है.


इन नंबरों पर करें शिकायत


पीएचईडी विभाग ने पानी की बढ़ती समस्या से जूझ रहे आम नागरिकों को राहत देने के लिए कहा है कि मुख्य अभियंता कार्यालय गांधीनगर में 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, साथ ही व्हॉट्सऐप नंबर के जरिए शिकायत दी जा सकती है. व्हॉट्सऐप नंबर-7340015000 पर और 0141-2706624 पर भी फोन करके शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.


ये भी पढ़ें-


Banswara Crime News: प्रेमिका के चक्कर कर्जदार हुआ प्रेमी, मां को धोखा देकर चुराए लाखों के गहने


Rajasthan News: आयरन प्रेस में निकला 1 करोड़ 22 लाख का सोना, तस्करी में शामिल आरोपी को पुलिस ने दबोचा