Rajasthan Petrol Pump Strike: राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर भरतपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में भरतपुर जिले सभी पेट्रोल पंप 13 सितंबर को सुबह 10 बजे से बंद रहे है. पेट्रोल बंद रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, खासकर दोपहिया वाहन चालकों को मुसीबत झेलनी पड़ी है. दिनांक 13 और 14 सितंबर, दो दिन सुबह 10 बजे से शाम को 6 बजे तक राजस्थान के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. राजस्थान सरकार से वार्ता सफल नहीं होती है तो को दिनांक 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे पेट्रोल पम्प डीलर्स. 


बताया गया है की राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स द्वारा वैट को कम करने की मांग को लेकर राजस्थान में लगभग 6900 पेट्रोल पंप सुबह 10 बजे से शाम को 6 बजे तक बंद है. अगर सरकार कोई भी वैट कम करने का कदम नहीं उठती है तो कल 15 सितंबर शुक्रवार से राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स के आव्हान पर राजस्थान के सभी पेट्रोल पम्प संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल कर पेट्रोल पंप बंद रखेंगे . 

राजस्थान में सबसे ज्यादा वैट
राजस्थान में सबसे ज्यादा वैट है देश के अन्य राज्यों में वैट कम होने के कारण पेट्रोल डीजल सस्ता है. राजस्थान में पेट्रोल पर 31.04 और दुजैल पर 19.30 प्रतिशत वैट है और हरियाणा में पेट्रोल पर 18.20 और डीजल पर 16 प्रतिशत वैट है. पंजाब में पेट्रोल पर 13.77 और डीजल पर 09.92 प्रतिशत वैट है. दिल्ली में पेट्रोल पर पेट्रोल पर 19.40 और डीजल पर 16.75 प्रतिशत वैट है. उत्तर प्रदेश ने पेट्रोल पर 19.36 डीजल पर 17.08 प्रतिशत वैट है. अब राजस्थान पेट्रोलियम एसोसिएशन द्वारा मांग की गई है कि राजस्थान में भी अन्य राज्यों की तरह वैट कम किया जाये जिससे पेट्रोल - डीजल के दाम कम हो सके.    

15 किलोमीटर दूरी पर पेट्रोल है 10 रुपये लीटर सस्ता
गौरतलब है कि राजस्थान मे पेट्रोल डीजल पर अन्य राज्यों से ज्यादा वैट लिया जाता है, इसलिए राजस्थान  में अन्य राज्यों के मुताबिक डीजल पेट्रोल महंगा है. भरतपुर से मात्र 15 किलोमीटर दूरी पर उत्तर प्रदेश की सीमा लग जाती है. जहां पेट्रोल 10 रुपये लीटर सस्ता मिलता है. उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर राजस्थान की सीमा में स्थित जितने भी पेट्रोल पंप है बंद होने के कगार पर है और कुछ तो बंद हो चुके है. 

एक व्यक्ति ने चला रखा है पेट्रोल का लंगर 
भरतपुर जिले के गोपालगढ़ मोहल्ले के रहने वाले मोहन लाल ने काली की बगीची स्थित पेट्रोल पम्प पर बैठकर लोगों के लिए फ्री में पेट्रोल उपलब्ध करवा रहे है, उनका कहना है की जो लोग दोपहिया वाहन को पैदल खींच कर ला रहे है उनकी परेशानी को देखते हुए में 200 एमएल पेट्रोल फ्री दे रहा हूं. क्योंकि 4 किलोमीटर दूर एचपी कम्पनी द्वारा पेट्रोल पम्प संचालित है. उस पर पेट्रोल मिल जाता है. मोहन लाल ने कल से अब तक लगभग  50 लोगों को पेट्रोल उपलब्ध कराकर उनकी परेशानी दूर की है.   


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: चुनाव में मेवाड़-वागड़ की यह 28 सीटें पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण, जानें हर सीट कहां किससे चुनौती