Rajasthan People Protest in Bharatpur over Water Problem: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में पानी की समस्या (Water Problem) लगातार बनी हुई है. भरतपुर जिले में जमीनी पानी खारा होने के कारण पानी पीने योग्य नहीं है. इस खारे पानी को पशु भी नहीं पी सकते हैं तो इंसान कैसे पीयेगा. अब भरतपुर जिले में चंबल परियोजना (Chambal Project) के तहत पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है लेकिन चंबल परियोजना कार्य बेहद धीमी गति से हो रहा है. चुनावों से पहले नेताओं और मंत्रियों ने घर-घर तक चंबल का पानी पहुंचाने का वादा तो किया लेकिन अभी तक वादा पूरा नहीं हो सका है. अब लोग चंबल के पानी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरने लगे हैं. आज सीकरी कस्बे में गुलपाड़ा गांव के रहने वाले कुछ ग्रामीणों ने सीकरी, नगर रोड को जाम कर दिया. करीब आधा घंटे तक रोड पर जाम रहा, जाम लगाने में गांव की महिलाएं पुरुष और बच्चे भी शामिल रहे.  


ग्रामीणों ने क्या कहा 
जाम लगा रहे लोगों ने बताया की गुलपाड़ा गांव में चंबल के पानी के लिए पानी की पाइप लाइन तो बिछा दी गई है लेकिन, उनकी बस्ती को छोड़कर पूरे गांव में चंबल का पानी आ रहा है. बस्ती के लोग खारा पानी पीने को मजबूर हैं जबकि बस्ती में करीब 100 परिवार रहते हैं जिनकी जनसंख्या 700 के करीब है. जब वो अधिकारियों के पास जाते हैं तो अधिकारी भी उनकी सुनवाई नहीं करते हैं. बस्ती के लोग दूर-दूर से पीने के लिये पानी लाने को मजबूर हैं.


अधिकारीयों ने समझाया, हटा जाम 
पानी की समस्या को लेकर करीब आधे घंटे तक लोगों ने सड़क को जाम रखा, जब अधिकारियों को इस बारे में पता लगा तो वो मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाया. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है की 3 दिन के अंदर उनकी बस्ती में चंबल के पानी सप्लाई शुरू हो जाएगी. अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम को खोला.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: हीरे के गहनों पर खराब हुई Courier Boy की नीयत, चुरा लिए 7.5 करोड़ के आभूषण, 2 गिरफ्तार


Ajmer Sharif Dargah: अब अजमेर शरीफ की दरगाह में 'शिवालय' होने का दावा, हिंदूवादी संगठन ने की जांच की मांग